Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Election 2025: बिहार में 1. 74 लाख मतदाताओं का क्या होगा? वोटर लिस्ट में नाम जुड़ेंगे या हटेंगे

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 12:18 PM (IST)

    पटना में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के साथ ही मतदाता भी सक्रिय हो रहे हैं। 1 सितंबर के बाद से 15 सितंबर तक 51 हजार से अधिक लोगों ने नाम जुड़वाने संशोधन या हटवाने के लिए आवेदन किया है। जिलाधिकारी ने बताया कि एक महीने में एक लाख से ज्यादा फार्म-6 प्राप्त हुए हैं जिससे पता चलता है कि लोग मतदान के लिए उत्सुक हैं।

    Hero Image
    अब एक लाख 74 हजार 21 लोगों ने नाम जुड़वाने, हटवाने के लिए दिया आवेदन

    जागरण संवाददाता, पटना। जिले में ज्यों-ज्यों विधानसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ रही है, आमजन भी मताधिकार प्रयोग के लिए सक्रिय हो रहे हैं। एक सितंबर को मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के दूसरे चरण यानी दावा-आपत्ति आवेदन की तिथि खत्म होने के बाद से 15 सितंबर तक 51 हजार 826 लोग नाम जुड़वाने, संशोधन या नाम हटवाने के लिए आवेदन कर चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया कि एक अगस्त को प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची में तीन लाख 95 हजार 500 मतदाताओं का नाम हटा था।

    अब तक 44 प्रतिशत यानी एक लाख 74 हजार 21 लोगों का आवेदन नाम जुड़वाने, संशोधन या नाम हटवाने के लिए मिल चुका है।

    80 हजार आवेदनों का हो चुका निष्पादन

    जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक अगस्त से 15 सितंबर तक नाम जुड़वाने के लिए एक लाख सात हजार 457 फार्म-6 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

    वहीं मृत, स्थायी रूप से स्थानांतरित या किसी दूसरी जगह पंजीकृत 15 हजार 668 लोगों ने फार्म-7 तो 50 हजार 896 लोगों ने नाम, पते आदि में संशोधन के लिए फार्म -8 पर आवेदन किया है।

    जिलाधिकारी ने कहा कि 45 दिन के अंदर एक लाख से ज्यादा फार्म-6 प्राप्त होना दर्शाता है कि आमजन मताधिकार के प्रयोग को उत्सुक हैं। आम जनता निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग ले रही है।

    जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तेजी से आवेदनों का निष्पादन कर रहे हैं। एक लाख सात हजार 457 फार्म-6 में से लगभग 80 हजार का निष्पादन हो चुका है।

    शेष आवेदनों का भी जल्द निष्पादन कर दिया जाएगा। बताते चलें कि विधानसभा चुनाव के नामांकन की तिथि से 10 दिन पहले तक आप फार्म-6, सात या आठ पर आवेदन देकर अपना नाम जुड़वा, हटवा या विवरण में संशोधन करा सकते हैं।

    मतदान के दिन तक आपका वोटर आई-कार्ड भले ही नहीं मिले लेकिन मतदाता सेवा पोर्टल ईसीआइ डाट जीओवी डाट इन पर अपने विधानसभा की मतदाता सूची में बूथ व नंबर देख आप 12 में से किसी भी पहचान पत्र को दिखा मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

    आंकड़ों पर एक नजर

    • 50 लाख 47 हजार 194 मतदाता थे जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के पहली मतदाता सूची में।
    • 46 लाख 51 हजार 694 यानी 92.16 प्रतिशत मतदाताओं का नाम एक अगस्त को प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची में था।
    • 3 लाख 95 हजार 500 मतदाताओं का नाम मृत्यु, स्थायी रूप से स्थानांतरण या पूर्व से पंजीकरण के कारण हटाया गया था।
    • 1 लाख 7 हजार 457 लोगों ने एक अगस्त से 15 सितंबर तक किया नाम जुड़वाने के लिए फार्म-6 पर आवेदन।
    • 50 हजार 896 लोगों ने एक अगस्त से 15 सितंबर तक किया नाम-पता या अन्य विवरण में संशोधन के लिए फार्म-8 पर आवेदन।
    • 15 हजार 668 ने एक अगस्त से 15 सितंबर तक मृत्यु, स्थायी रूप से स्थानांतरित या पूर्व में कहीं और पंजीकृत होने के कारण नाम हटवाने को भरा फार्म-7 पर आवेदन।