Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सारण में मतगणना में एक टेबल पर तीन कर्मियों की होगी तैनाती

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 06 Nov 2020 06:35 PM (IST)

    सारण जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के बाद मतगणना की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।

    सारण में मतगणना में एक टेबल पर तीन कर्मियों की होगी तैनाती

    छपरा। सारण जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के बाद मतगणना की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इसकी तैयारी जिला प्रशासन ने तेज कर दिया है। लोकनायक जयप्रकाश नारायण प्रोद्यौगिकी संस्थान स्थित वज्रगृह में मतगणना होगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन मतगणना प्रक्रिया की खुद निगरानी कर रहे हैं। मतणगना में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कई तरह के इंतजाम किये जा रहे हैं। मतगणना में एक विधानसभा में 14 टेबल बनाई गई है। एक टेबल में तीन कर्मी मतगणना कार्य में रहेंगे। इस तरह 140 टेंबल करीब 420 कर्मी सिर्फ ईवीएम से मतगणना कार्य में रहेंगे। इसके अलावा पूरे मतगणना की प्रक्रिया में 700 कर्मचारियों को लगाया है। इसमें सुरक्षा बल के जवान भी शामिल हैं। मतगणना को लेकर एक विधानसभा को लिए दो कमरे का आवंटन किया है। इस तरह मतगणना को लेकर 20 कमरा में व्यवस्था की जा रही है। अ‌र्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने कर्मियों को प्रशिक्षण दिया है, ताकि मतगणना में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मतगणना केंद्र की ओर जाने वाली रास्ते में होगी तलाशी :

    विधानसभा चुनाव के मतगणाना के लिए इंजीनियरिग कॉलेज जाने वाले रास्ते पर गेट को पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा। वहां के स्थानीय लोगों से लेकर अन्य लोगों को भी वहां से गुजरने के दौरान सघन तलाशी ली जाएगी। यातायात व्यवस्था को सुचारू किया जाएगा ताकि मतगणना के दिन जाम की समस्या न हो। यातायात व्यवस्था को ठीक करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। इस सड़क से बड़े वाहन ट्रक, बस समेत अन्य व्यवसायिक वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी।

    मतगणना कर्मियों को दिया जाएगा प्रवेश पत्र :

    लोकनायक जयप्रकाश नारायण प्रोद्यौगिकी संस्थान में होने वाले मतगणना में शामिल होने वाले सभी कर्मियों को जिला प्रशासन आइकार्ड जारी करेगा। इसके लिए जिला प्रशासन प्रवेश पत्र जारी करेगा। जिन कर्मियों के पास प्रवेश पत्र होगा वहीं मतगणना स्थल पर जा सकेंगे। मीडिया को भी निर्वाचन आयोग द्वारा प्राधिकार पत्र किया जाएगा। मतगणना स्थल पर भी सुरक्षा के व्यापक व्यवस्था होगी। प्रत्याशी के अभिकर्ता जो मतगणना में शामिल होंगे उनके लिए भी प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। मतगणना हॉल में जाने वाले प्रत्याशियों की सघन तलाशी होगी। वह अपने साथ मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे।

    किस विधानसभा क्षेत्र में कितने प्रत्याशी है मैदान :

    विधानसभा - प्रत्याशियों की संख्या

    एकमा - 11

    मांझी - 16,

    बनियापुर - 13

    तरैया - 17

    मढ़ौरा - 22

    छपरा - 16

    गड़खा (अ.जा) - 10,

    अमनौर - 14

    परसा - 10

    सोनपुर- 15