Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजस्वी की बिहार अधिकार यात्रा में राजद कार्यकर्ताओं का जोश ‘हाई’, छह घंटे की देरी के बावजूद उत्साह बरकरार

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 08:28 AM (IST)

    बिहार में राजद कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव की अधिकार यात्रा का उत्साहपूर्वक स्वागत किया। तेजस्वी ने बिहार की तरक्की के लिए एनडीए सरकार को बदलने का आह्वान किया। उन्होंने युवाओं को रोजगार देने का वादा किया और माई बहिन योजना का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार बनने पर महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये मिलेंगे।

    Hero Image
    बिहार के विकास के लिए बदलिए सरकार : तेजस्वी यादव

    जागरण टीम, वैशाली। बिहार अधिकार यात्रा को लेकर शनिवार को राजद कार्यकर्ताओं का उत्साह परवान पर दिखा। करीब छह घंटे विलंब से वैशाली जिले की सीमा में तेजस्वी प्रसाद यादव के प्रवेश करने के बावजूद राजद कार्यकर्ताओं की भीड़ उन्हें देखने व सुनने को डटी रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार की तरक्की के लिए राज्य की एनडीए सरकार को बदलने की अपील करते हुए तेजस्वी ने केंद्र और बिहार की एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी की अधिकार यात्रा को लेकर महुआ में जहां सौ से अधिक ट्रैक्टर की रैली में जहां महुआ के विधायक डॉ. मुकेश रौशन खुद ट्रैक्टर चलाकर नेतृत्व करते दिखे तो वहीं बड़ी संख्या में बाइक और अन्य वाहनों से राजद कार्यकर्ता रैली में शामिल दिखे तो वहीं वैशाली की सीमा समस्तीपुर के ताजपुर से हाजीपुर तक बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता हाथों में पार्टी का झंडा लिए स्वागत को मुस्तैद दिखे।

    पातेपुर विधानसभा क्षेत्र के बरडीहा गांव में शाम साढ़े पांच बजे विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी बिहार अधिकार यात्रा के दौरान पहुंचे। जनसभा को संबोधित करते हुए प्रतिपक्ष के नेता ने कहा कि बिहार में विकास में तेजी लाने और आगे बढ़ाने के लिए सरकार को बदल दीजिए।

    उन्होंने माई बहिन योजना का जिक्र करते हुए कहा कि प्रति माह 2500 रुपये उनकी सरकार बनेगी तो मिलेंगे। साल में 30000 रुपए मिलेगा। लोगों से अपील किए कि लालू जी को हाथों को मजबूत करें। यहां से लालटेन को जिताएं। यह सरकार गरीब विरोधी है।

    6 घंटे देर से पहुंचे तेजस्वी यादव

    उन्होंने कहा कि सरकार बदलेगा तो नौकरी और रोजगार मिलेगा। उन्होंने लोगों से भाजपा के खिलाफ नारे लगवाए।लोगों से कहा कि यह सरकार किसानों, मजदूरों, युवाओं को ठग रही है। हालांकि तेजस्वी यादव को सुनने के लिए 11 बजे से लोग इकट्ठे होने लगे थे। बार-बार सभा संचालक को अनुरोध करना पड़ रहा था कि अब कुछ ही देर में आ रहे हैं। शाम 5 बजे तक लोग उन्हें सुनने के लिए अड़े हुए थे।

    इस बीच जब तेजस्वी यादव का रथ समस्तीपुर से पातेपुर में पहुंचा तो लोगों में काफी उत्साह दिखा। तेजस्वी यादव रथ पर से ही जनता को संबोधित करना चाह रहे थे। उनके समर्थकों ने रथ के आगे से घेर कर मंच पर चलने का आग्रह करने लगे।

    अंत में प्रतिपक्ष के नेता जनता और समर्थकों के आगे झुक गए। कुछ मिनटों के लिए मंच पर आकर लोगों को संक्षिप्त में संबोधित कर महुआ की ओर चल दिए। सभा का संचालन सीताराम राय ने किया जबकि अध्यक्षता जिला राजद अध्यक्ष बैजनाथ सिंह चंद्रवंशी ने की।

    इस मौके पर पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी, पूर्व प्रमुख राजनारायण राय, प्रमुख संघ जिलाध्यक्ष मुन्ना राय, राजद युवा नेता अभिषेक चौधरी, पूर्व मुखिया राम बालक राय समेत बड़ी संख्या में पार्टी के नेता मौजूद थे।

    इससे पहले बहुआरा में पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी एवं युवा राजद नेता अशोक कुमार रजक के नेतृत्व में तेजस्वी का भव्य स्वागत किया गया।

    महुआ के गांधी मैदान में तेजस्वी की सभा

    बिहार के युवाओं को रोजगार चाहिए। बिहार में अपराध एवं भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। यह बातें बिहार अधिकार यात्रा के तहत महुआ के गांधी मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी ने कही।

    शनिवार को लगभग छह घंटे के लंबे इंतजार के बाद महुआ पहुंचे प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मंच पर पहुंचते ही लोगों को संबोधित करना शुरू कर दिया। कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है, नौकरी नहीं मिल रही है। सरकार बनते ही सबसे पहले वे युवाओं को नौकरी देने का काम करेंगे।

    कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में एक-एक मत देकर राजद की सरकार बनाएं। शनिवार को महुआ के गांधी मैदान में आयोजित तेजस्वी यादव की सभा को लेकर जिले के कई भागों से राजद कार्यकर्ता महुआ पहुंचे। महुआ मेडिकल कॉलेज के पास तेजस्वी यादव के स्वागत में महुआ विधायक डॉ. मुकेश रौशन के नेतृत्व में काफी संख्या में लोगों ने स्वागत किया।

    वहीं सिंघाड़ा टाड़ा में भी प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव का लोगों ने स्वागत किया। कार्यक्रम में लालगंज की पूर्व विधायक अन्नु शुक्ला, अनिल कुमार साधु, मुखिया संजीत कुमार, रामाशंकर यादव, अनिल गुप्ता, प्रदीप यादव, दिनेश कुमार हिमांशु, केदार यादव, सहित अन्य उपस्थित थे।