PM Modi Bihar Rally: पीएम मोदी 6 नवंबर को भागलपुर में मांगेंगे जीत का आशीर्वाद, बिहार चुनाव में NDA की लगाएंगे नैया पार
PM Modi Bihar Rally: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दिन गुरुवार, छह नवंबर को भागलपुर आएंगे। वे इस दिन दूसरे चरण के चुनाव में ताल ठोक रहे एनडीए प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार करेंगे। भागलपुर व बांका जिले के मतदाताओं के साथ-साथ आसपास के जिलों के मतदाताओं को भी पीएम मोदी अपनी जनसभा से साधेंगे। पीएम मोदी इस क्रम में भागलपुर जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों भागलपुर, गोपालपुर, बिहपुर, पीरपैंती, कहलगांव, सुल्तानगंज और नाथनगर के के एनडीए उम्मीदवारों के लिए मतदाताओं से वोट मांगेंगे।

PM Modi Bihar Rally: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छह नवंबर को भागलपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। PM Modi Bihar Rally प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छह नवंबर को भागलपुर आएंगे। वे भागलपुर व बांका जिले के मतदाताओं के साथ-साथ आसपास के जिलों के मतदाताओं को भी साधेंगे। पीएम मोदी अपने भागलपुर दौरे के क्रम में भागलपुर जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों भागलपुर, गोपालपुर, बिहपुर, पीरपैंती, कहलगांव, सुल्तानगंज और नाथनगर के अलावा समीपवर्ती जिलों के एनडीए उम्मीदवारों के लिए चुनावी जनसभा में मतदाताओं से वोट मांगेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। कहा जा रहा है कि भागलपुर हवाई अड्डा मैदान में प्रधानमंत्री की सभा होगी। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से भी तैयारी शुरू कर दी गई है। सभी संबंधित विभाग को सक्रिय कर दिया गया है। हालांकि अभी समय तय नहीं हुआ है। भाजपा नेता दीपक शर्मा ने बताया कि छह नवंबर को प्रधानमंत्री भागलपुर आकर एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में अपनी बातों को रखेंगे।
मतदान केंद्रवार ईवीएम आवंटित
भागलपुर: ईवीएम का ''द्वितीय रैंडमाइजेशन निर्वाची पदाधिकारी द्वारा संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त प्रेक्षक की उपस्थिति में संपन्न हुआ। प्रथम रैंडमाइजेशन के बाद विधानसभावार उपलब्ध कराये गए र्वीएम को रेंडम रूप से ''मतदान केंद्रवार आवंटित किया किया गया तथा मतदान केन्द्र आवंटन के बाद शेष बचे ईवीएम एवं वीवी पैट को सुरक्षित रख लिया गया है। सुरक्षित मशीनों का उपयोग खराब मशीनों के बदलने के रूप में किया जाएगा।
द्वितीय रैंडमाइजेशन की प्रक्रिया ''भारत निर्वाचन आयोग'' के ईवीएम मैनेजमेंट सिस्टम के पोर्टल के माध्यम से की गई। ईवीएम के द्वितीय रैंडमाइजेशन से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश ''इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन मैनुअल में उल्लिखित हैं, जो भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के क्रम में जिले के बिहपुर विधानसभा क्षेत्र, गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र, पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र (अजा), कहलगांव विधानसभा क्षेत्र, भागलपुर विधानसभा क्षेत्र, सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र एवं नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए संबंधित निर्वाची पदाधिकारी द्वारा ''द्वितीय रैंडमाइजेशन'' बुधवार को समाहरणालय परिसर स्थित समीक्षा भवन सभागार में संपन्न हुआ।
इस दौरान चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों या उनके प्रतिनिधियों तथा प्रेक्षक उपस्थित रहे। द्वितीय रैंडमाइजेशन पूर्ण होने के उपरांत, मतदान केंद्रवार आवंटित ईवीएम की सूची तथा सुरक्षित ईवीएम की सूची सभी उम्मीदवारों के साथ साझा की गई। ये ईवीएम ''मतदान दिवस'' पर संबंधित मतदान केंद्रों पर उपयोग में लाई जाएंगी।
फैसिलिटेशन सेंटर व प्रशिक्षण केंद्र का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
भागलपुर : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी डा. नवल किशोर चौधरी बुधवार को जिला स्कूल में स्थापित फैसिलिटेशन सेंटर तथा मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रशिक्षण की गुणवत्ता, सुविधाओं तथा व्यवस्थाओं की जानकारी ली और उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर वरीय पदाधिकारी देवेंद्र प्रसाद सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
निर्वाचन कर्तव्य पर तैनात सभी कर्मियों, चालकों, खलासियों, क्लीनरों तथा पुलिसकर्मियों, जिन्होंने प्रथम प्रशिक्षण के दौरान प्रपत्र-12 पूर्व में जमा किया है, को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने के लिए आमंत्रित किया गया है। फैसिलिटेशन सेंटर इंटरस्तरीय जिला स्कूल, नवस्थापित जिला स्कूल, खिरनी घाट, मारवाड़ी पाठशाला, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, मुस्लिम माइनारिटी हाई स्कूल एवं मुस्लिम माइनारिटी इंटर कॉलेज है, जहां मतदान कर सकते हैं। डाक मतपत्र से मतदान के लिए प्रत्येक कर्मी को नियुक्ति पत्र तथा इपिक (मतदाता पहचान पत्र) या निर्वाचन आयोग द्वारा मान्य अन्य 12 वैकल्पिक पहचान पत्रों में से कोई एक पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।