Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में नीतीश सरकार ने किया विकास कार्य : सुशील मोदी

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 06 Nov 2020 09:51 PM (IST)

    मधुबनी। बिहार राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार की एनडीए सरकार ने बीते 15 वर्षों में विकास ही विकास किया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में नीतीश सरकार ने किया विकास कार्य : सुशील मोदी

    मधुबनी। बिहार राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार की एनडीए सरकार ने बीते 15 वर्षों में विकास ही विकास किया है। इससे पूर्व की सरकार के समय अपहरण एवं फिरौती ने उद्योग का ऐसा रूप धरा कि बिहार से व्यापारी पलायित होने लगे। उन्होंने कहा कि बच्चों के बेहतर शिक्षा के लिए तात्कालीन सरकार ने चरवाहा विद्यालय बनाया। नौजवानों को लाठी में तेल पिलाने कि विधि बतलाई। वे बासोपट्टी प्रखंड के लौठवा गांव स्थित उच्च विद्यालय मैदान में खजौली विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी अरुण शंकर प्रसाद के पक्ष में आयोजित जनसभा में बोल रहे थे। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में नीतीश सरकार ने शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, पेयजल, स्वच्छता के क्षेत्र में काम किया है। महिलाओं को हर मामले में उचित सम्मान दिया है। कहा कि जिसके पिता और मां मुख्यमंत्री हों उसका बेटा नौवीं फेल है। कहा कि कश्मीर से धारा 370 हटा कर मोदी सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किया है। मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से मुक्त किया। उन्होंने एनडीए समर्पित बीजेपी के प्रत्याशी अरुण शंकर प्रसाद को जिताने की लोगों से अपील की। इस अवसर पर प्रत्याशी अरुण शंकर प्रसाद, प्रखंड अध्यक्ष जीतेंद्र ठाकुर, शंकर साह, अशोक पासवान समेत कई लोग मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें