Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोपालगंज की छह विस सीटों पर एनडीए को मिले 39.38 प्रतिशत वोट

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 11 Nov 2020 09:06 PM (IST)

    जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में 39.38 प्रतिशत वोट पाने के कारण एनडीए को चार सीटों पर सफलता मिली। सभी सीटों से मैदान में उतरे महागठबंधन को 35.98 प्रतिशत मत के साथ केवल दो सीटों पर संतोष करना पड़ा। एनडीए व महागठबंधन के अलावा अन्य कई दलों को काफी कम मत प्राप्त हुए।

    Hero Image
    गोपालगंज की छह विस सीटों पर एनडीए को मिले 39.38 प्रतिशत वोट

    गोपालगंज : जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में 39.38 प्रतिशत वोट पाने के कारण एनडीए को चार सीटों पर सफलता मिली। सभी सीटों से मैदान में उतरे महागठबंधन को 35.98 प्रतिशत मत के साथ केवल दो सीटों पर संतोष करना पड़ा। एनडीए व महागठबंधन के अलावा अन्य कई दलों को काफी कम मत प्राप्त हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मतगणना की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद जो आंकड़े समाने आए हैं, उसके अनुसार मात्र 3.43 प्रतिशत मतों में गिरावट आने के कारण महागठबंधन पिछड़ गई।

    जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों के आंकड़े बताते हैं कि यहां कुल 10,68,886 लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया। जिले के बरौली विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक मतदान का प्रतिशत रहा। जिले में हुए मतदान व प्रत्याशियों को मिले वोट को देखें तो एनडीए को कुल पड़े मत में से 4,21,071 मत प्राप्त हुए। एनडीए के प्रत्याशी के रूप में बरौली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामप्रवेश राय को सबसे अधिक 81, 956 मत प्राप्त हुए। बरौली विस क्षेत्र में हुए कुल मतदान का यह 46.55 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार गोपालगंज विस क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी को 77,791 मत प्राप्त हुए। इस विस क्षेत्र में कुल मतदान का यह 43.49 प्रतिशत रहा। कुचायकोट विस क्षेत्र में जदयू के अमरेंद्र कुमार पाण्डेय को 41.19 प्रतिशत यानि कुल 74359 मत मिले। जबकि भोरे सुरक्षित विस क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी सुनील कुमार को 40.5 प्रतिशत मत के साथ कुल 74,067 मत मिले। बैकुंठपुर विस क्षेत्र में एनडीए को 30.95 प्रतिशत मत के साथ कुल 56,517 तथा हथुआ विस क्षेत्र से 32.29 प्रतिशत मत के साथ एनडीए को 56,206 मत प्राप्त हुए। महागठबंधन के प्रत्याशियों को कुल 3,84,578 मत प्राप्त हुए। इनमें हथुआ विस क्षेत्र में महागठबंधन को सबसे अधिक कुल मतदान का 49.84 प्रतिशत मत प्राप्त हुआ। यहां राजद के राजेश कुमार सिंह 86,257 मत प्राप्त करने में सफल रहे। बैकुंठपुर विस क्षेत्र से राजद के प्रेमशंकर प्रसाद 37.01 प्रतिशत यानि 67,807 मत प्राप्त कर विजयी रहे। बरौली विस क्षेत्र से राजद के रेयाजुल हक राजू को 38.51 प्रतिशत यानि 67,801 मत मिले। जबकि भोरे से भाकपा माले को 40.25 प्रतिशत यानि 73,605 मत व गोपालगंज विस क्षेत्र से कांग्रेस को 20.38 प्रतिशत यानि 36,460 मत मिले। कुचायकोट विस क्षेत्र से कांग्रेस के काली प्रसाद पाण्डेय 29.76 प्रतिशत मत यानि 53,729 मत प्राप्त करने में सफल रहे।