मतगणना से पहले गणना में जुटे समर्थक
नाथनगर विधानसभा क्षेत्र में मतदान के बाद प्रत्याशियों की उत्सुकता बढ़ गई है। ...और पढ़ें

भागलपुर। नाथनगर विधानसभा क्षेत्र में मतदान के बाद प्रत्याशियों की उत्सुकता बढ़ गई है। यहां से 18 उम्मीदवारों का भविष्य ईवीएम में कैद है। 10 नवंबर को इनके भाग्य का फैसला होगा, लेकिन समर्थक अभी से अपने-अपने प्रत्याशी की गणना में जुट गए हैं। बूथ और वोट मैनेजमेंट करने वाले समर्थकों ने जीत का दावा करना शुरू कर दिया है। कुछ समर्थक तो जीत-हार का सट्टा भी लगा रहे हैं। इसका भी आंकलन कर रहे हैं कि उनको अमुक व्यक्ति का वोट मिला या नहीं। उनकी कैसी स्थिति रही होगी। प्रत्याशी और समर्थक के अलावा आम जनता भी चौक-चौराहों व चाय की दुकानों पर वोट का गणित जोड़ते दिखे। यह भी चर्चा हुई कि मुख्यधारा के पार्टी प्रत्याशी की क्या स्थिति रही होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।