Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोपालगंज में सभी मतगणना टेबल पर तैनात किए जाएंगे माइक्रो ऑब्जर्वर

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 06 Nov 2020 09:55 PM (IST)

    थावे स्थित डायट परिसर के अलावा महिला आइटीआइ परिसर में दस नवंबर को होने वाली मतगणना के दौरान सभी गणना टेबल पर माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती की जाएगी। अलाव ...और पढ़ें

    Hero Image
    गोपालगंज में सभी मतगणना टेबल पर तैनात किए जाएंगे माइक्रो ऑब्जर्वर

    गोपालगंज : थावे स्थित डायट परिसर के अलावा महिला आइटीआइ परिसर में दस नवंबर को होने वाली मतगणना के दौरान सभी गणना टेबल पर माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती की जाएगी। अलावा इसके सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी। गणना केंद्र के अंदर प्रशासनिक स्तर पर जारी किए पहचान पत्र के सहारे ही किसी भी व्यक्ति के प्रवेश की अनुमति होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को छह विस क्षेत्रों की मतगणना की तैयारियों की जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अरशद अजीज ने समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में उन्होंने दोनों मतगणना केंद्र पर कड़े सुरक्षा प्रबंध का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने प्रत्येक विस क्षेत्र के लिए 14-14 टेबल लगाए जाने के साथ ही प्रत्येक टेबल पर माइक्रो ऑब्जर्वर को तैनात करने का निर्देश दिया। घंटों चली बैठक के दौरान गणना कार्य में लगाए गए तमाम कर्मियों को पांच बजे के पूर्ण गणना केंद्र पर निर्गत किए गए पहचान पत्र के साथ पहुंचने का निर्देश दिया गया। सुबह पांच बजे गणना कार्य में लगे कर्मियों का रैंडमाइजेशन किया जाएगा। जिसके बाद चिन्हित गणना टेबल पर उन्हें गणना का कार्य सौंपा जाएगा। बैठक के दौरान गणना कार्य में 91 सुपरवाइजर तथा इतने ही गणना सहायकों की तैनाती करने का निर्देश दिया गया। मतगणना कार्य के दौरान प्रत्येक विस क्षेत्र के गेट पर वीडियोग्राफरों की टीम तैनात रहेगी। अलावा इसके गणना केंद्र के प्रवेश द्वार से लेकर गणना हॉल तक कुल 44 विडीयोग्राफर तैनात किए जाएंगे। जो गणना केंद्र के प्रत्येक गतिविधि को अपने कैमरे में कैद करेंगे। अलावा इसके सीसी कैमरे से भी पूरे मतगणना स्थल की निगरानी रखी जाएगी।

    इनसेट

    हथुआ व हथुआ विस क्षेत्रों की गणना महिला आइटीआइ में

    गोपालगंज : जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में से हथुआ व भोरे सुरक्षित विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना का कार्य थावे स्थित महिला आइटीआई परिसर में किया जाएगा। इसी परिसर को दोनों विस क्षेत्र के लिए वज्रगृह बनाया गया है। अलावा इसके बैकुंठपुर, बरौली, गोपालगंज व कुचायकोट विधानसभा क्षेत्रों की गणना का कार्य थावे स्थित डायट परिसर में किया जाएगा।