Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोपालगंज के इस विधानसभा क्षेत्र में होंगे सबसे अधिक मतदान केंद्र, Election के लिए की जा रहीं खास तैयारियां

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 05:26 PM (IST)

    गोपालगंज में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 2373 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। भोरे सुरक्षित क्षेत्र में सबसे अधिक 426 केंद्र होंगे जबकि बरौली में सबसे कम 364 केंद्र होंगे। प्रशासनिक स्तर पर सेक्टर और गश्त दल का गठन किया जा रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं।

    Hero Image
    किस विधानसभा क्षेत्र में होंगे सर्वाधिक मतदान केंद्र। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गोपालगंज। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान सबसे अधिक मतदान केंद्र जिले के भोरे सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में बनाए जाएंगे।

    पूरे जिले में स्थापित होने वाले 2373 मतदान केंद्रों में से सबसे अधिक 426 मतदान केंद्र भोरे सुरक्षित विस क्षेत्र में होंगे, जबकि सबसे कम 364 मतदान केंद्र बरौली विधानसभा क्षेत्र में होंगे।

    मतदान केंद्रों के अंतिम निर्धारण के बाद प्रशासनिक स्तर पर सेक्टर गठन से लेकर गश्त दल गठन तथा अन्य तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। इसके अलावा क्रिटिकल मतदान केंद्रों के निर्धारण के कार्य को भी तेजी से पूर्ण करने को कहा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, गोपालगंज जिले में कुल छह विधानसभा क्षेत्र हैं। हाल ही मतदान केंद्रों का पुनर्गठन आयोग के निर्देशों के आलोक में किया गया है। इसके बाद जिले में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों की संख्या में इजाफा हुआ है।

    आंकड़ों के अनुसार जिले के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 390, बरौली विधानसभा क्षेत्र में 364, गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र में 397, कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र में 410, भोरे सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में 426 तथा हथुआ विधानसभा क्षेत्र में 386 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

    इस प्रकार जिले के भोरे विस क्षेत्र में सबसे अधिक तथा बरौली विस क्षेत्र में सबसे कम मतदान केंद्रों की संख्या होगी। प्रशासनिक स्तर पर विधानसभा चुनाव को लेकर सेक्टर टीम के गठन की कवायद को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके बाद गश्त दल टीम गठन की कवायद प्रारंभ की जाएगी।

    गश्त दल गठन टीम की कवायद प्रारंभ

    विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर गश्त दल टीम गठन की कवायद प्रारंभ कर दी गई है। प्रशासनिक स्तर पर सभी बीडीओ को गश्त गठन को लेकर दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।

    अलावा इसके संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों के निर्धारण के कार्य को भी तेजी से पूर्ण करने को कहा गया है।

    प्रत्येक दिन हो रही तैयारियों की समीक्षा

    जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी स्तर पर बिहार विधानसभा चुनाव के तैयारियों की प्रत्येक दिन समीक्षा की जा रही है।

    जिसमें मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के अभियान से लेकर उन्हें ईवीएम वीपीपैट से मतदान करने के लिए प्रशिक्षण दिए जाने के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है।

    किस विस क्षेत्र में कितने मतदान केंद्र

    विस क्षेत्र मतदान केंद्र
    बैकुंठपुर 390
    बरौली 364
    गोपालगंज 397
    कुचायकोट 410
    भोरे सुरक्षित 426
    हथुआ 386
    कुल 2373