ईवीएम ने खूब किया परेशान, कई स्थानों पर देर से शुरू हुई वोटिग
लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव के दौरान मंगलवार को अगर किसी ने सबसे अधिक खलल डाली तो वह थी ईवीएम में खराबी। सुबह मतदान शुरू होने के साथ ही इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में खराबी की सूचनाएं एक के बाद एक दर्जनों मतदान केंद्र से कंट्रोल रूम पहुंची। जिसके बाद पूरा का पूरा तंत्र मतदान प्रक्रिया शुरू कराने के लिए घंटों परेशान दिखा। कहीं घंटे भर बाद तो कहीं आधे घंटे में ही खामियों को दूर कर वोटिग की शुरुआत करा दी गई। कई बूथों पर ईवीएम को बदलने की नौबत आई। एक बूथ पर तो दो बार ईवीएम बदलने के बाद मतदान की प्रक्रिया आगे बढ़ी। ईवीएम में खराबी आने से वोटरों में नाराजगी भी दिखी।

गोपालगंज : लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव के दौरान मंगलवार को अगर किसी ने सबसे अधिक खलल डाली तो वह थी ईवीएम में खराबी। सुबह मतदान शुरू होने के साथ ही इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में खराबी की सूचनाएं एक के बाद एक दर्जनों मतदान केंद्र से कंट्रोल रूम पहुंची। जिसके बाद पूरा का पूरा तंत्र मतदान प्रक्रिया शुरू कराने के लिए घंटों परेशान दिखा। कहीं घंटे भर बाद तो कहीं आधे घंटे में ही खामियों को दूर कर वोटिग की शुरुआत करा दी गई। कई बूथों पर ईवीएम को बदलने की नौबत आई। एक बूथ पर तो दो बार ईवीएम बदलने के बाद मतदान की प्रक्रिया आगे बढ़ी। ईवीएम में खराबी आने से वोटरों में नाराजगी भी दिखी।
गुलाबी ठंड के इस मौसम में मंगलवार को कई मतदान केंद्रों पर सुबह छह बजे ही मतदान करने के लिए वोटर पहुंचने लगे। वोटर अपनी दैनिक गतिविधियों को प्रारंभ करने के पूर्व ही मतदान कर लेना चाहते थे। सात बजे मतदान शुरू हुआ। लेकिन, मतदान शुरू होते ही कई केंद्रों पर ईवीएम ने धोखा दे दिया। गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 121 व 136 का ईवीएम खराब होने की सबसे पहले शिकायत पहुंची। कुछ देर में ही ईवीएम की खराबी को दूर कर दोबारा मतदान प्रारंभ कराया गया। इसके कारण दोनों मतदान केंद्रों पर करीब 20 मिनट मतदान बाधित हुआ। इसके बाद गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र के ही मतदान केंद्र संख्या 128 मानिकपुर उत्क्रमित विद्यालय का ईवीएम खराब हुआ। कुछ देर के बाद भी खराबी दूर नहीं हुई तो ईवीएम को बदलने को विवश होना पड़ा। ऐसे में यहां करीब 40 मिनट तक मतदान बाधित रहा। मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ होने के बाद कई बूथों पर ईवीएम को सेट किए जाने में गड़बड़ी के कारण 20 मिनट से आधे घंटे बिलंब से मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। इस बीच ईवीएम को दुरुस्त करने में तकनीकी टीमों का सहारा लेना पड़ा। हरिहरपुर मतदान केंद्र पर भी मतदान के दौरान ही ईवीएम खराब हो गया। जिसके कारण आधा घंटे तक मतदान बाधित रहा। बाद में ईवीएम ठीक कर मतदान चालू किया गया। इनसेट
ईवीएम में गड़बड़ी के कारण रुका कई बूथों पर मतदान
गोपालगंज : ईवीएम में गड़बड़ी के कारण मतदान प्रारंभ होने के बाद पांच मतदान केंद्रों पर कुछ देर के लिए मतदान रोकना पड़ा। इनमें से चार ईवीएम को दोबारा ठीक कर दिया गया। जबकि एक स्थान पर ईवीएम को बदलना पड़ा। उचकागांव प्रखंड के सुरवनिया बूथ नंबर 162 पर मतदान प्रारंभ होने के बाद दो बार ईवीएम में खराबी आई। जिसके कारण काफी देर मतदान बाधित रहा। दूसरी बार ईवीएम में खराबी आने के बाद आखिरकार उसे बदलना पड़ा। जिसके बाद मतदान की प्रक्रिया आगे बढ़ी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।