ईवीएम की तीन स्तर पर सुरक्षा, अर्द्धसैनिक बल तैनात
विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार को जिले के छह विधानसभा सीटों का मतदान संपन्न होने के बाद ईवीएम को सुरक्षित वजग्रृह तक पहुंचाने का कार्य मंगलवार की देर रात तक चला। सुरक्षा बलों की मौजूदगी में चार विधानसभा क्षेत्रों का ईवीएम थावे स्थित शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र तथा दो विधानसभा क्षेत्रों का ईवीएम महिला आइटीआइ थावे में बनाए गए वज्रगृह में जमा करने का कार्य संपन्न कराया गया।

गोपालगंज : विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार को जिले के छह विधानसभा सीटों का मतदान संपन्न होने के बाद ईवीएम को सुरक्षित वजग्रृह तक पहुंचाने का कार्य मंगलवार की देर रात तक चला। सुरक्षा बलों की मौजूदगी में चार विधानसभा क्षेत्रों का ईवीएम थावे स्थित शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र तथा दो विधानसभा क्षेत्रों का ईवीएम महिला आइटीआइ थावे में बनाए गए वज्रगृह में जमा करने का कार्य संपन्न कराया गया। ईवीएम जमा होने के साथ उसकी सुरक्षा के लिए पुलिस के साथ अर्द्धसैनिक बल की तैनाती की गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अरशद अजीज तथा पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने बुधवार की सुबह वज्रगृह स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में कुल 92 प्रत्याशी मैदान में हैं। मंगलवार को मतदाताओं ने मैदान में डटे सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर उसे ईवीएम में कैद कर दिया। तीसरे चरण के मतदान के बाद आगामी 10 नवंबर को थावे स्थित दोनों वज्रगृह परिसर में ही मतगणना कराई जाएगी। इससे पहले सभी ईवीएम को कमरों में लॉक करने का कार्य पूर्ण कराया गया। ईवीएम की सुरक्षा की व्यवस्था तीन लेयर में की गई है। सबसे अंदरूनी सुरक्षा घेरा पर केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। मध्य स्तर के घेरा पर बीएमपी तथा बाहरी घेरा की सुरक्षा जिला सशस्त्र पुलिस के हवाले है। इसके साथ ही सीसी कैमरे से भी वज्रगृह की कड़ी निगरानी रखी जा रही है। मतगणना स्थल सह वज्रगृह स्थल पर चारों तरफ बाहर से भी सुरक्षा कर्मियों को रखवाली के लिए तैनात किया गया है। ईवीएम की रखवाली के लिए तीन शिफ्ट में ड्यूटी तय की गई है। वहीं परिसर में एक कंपनी बीएमपी कैंप कर रही है। उप जिला निर्वाचन पदाधिकारी दिनेश लाल दास ने बताया कि ईवीएम की सुरक्षा के लिए वज्रगृह की डबल बैरिकेडिग की गई है। प्रत्येक आठ घंटे के लिए अधिकारी नामित किए गए हैं। उनके साथ कैमरा मैन भी मौजूद है। परिसर में सीसी कैमरे भी लगाए गए हैं, जो 24 घंटे वज्रगृह की हर गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। इसके साथ प्रत्येक दिन डीएम व एसपी उसका निरीक्षण करेंगे। इनसेट
महिला आइटीआइ में होगी दो विस क्षेत्रों के मतों की गिनती
गोपालगंज : जिला निर्वाचन कार्यालय ने बताया कि महिला आइटीआइ में बनाए गए वज्रगृह में दो विस क्षेत्रों भोरे सुरक्षित व हथुआ के मतों की गिनती की जाएगी। इसी प्रकार बैकुंठपुर, बरौली, गोपालगंज व कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती का काम थावे स्थित शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र डायट परिसर में होगा। प्रशासनिक स्तर पर मतों की गणना की तैयारी का काम प्रारंभ कर दिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।