Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हसनपुर में चला तेजप्रताप का तेज, राजकुमार नहीं लगा सके हैट्रिक

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 11 Nov 2020 01:12 AM (IST)

    हसनपुर विधानसभा चुनाव की तासीर में गर्माहट उसी समय आ गई जब महुआ विधायक सह राजद सुप्रीमो के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव द्वारा इस सीट से नामांकन किया गया। 2010 और 2015 के चुनाव में इस सीट से जदयू के राजकुमार राय विजयी होते रहे। लेकिन इस बार वे हैट्रिक नहीं लगा सके।

    हसनपुर में चला तेजप्रताप का तेज, राजकुमार नहीं लगा सके हैट्रिक

    समस्तीपुर । हसनपुर विधानसभा चुनाव की तासीर में गर्माहट उसी समय आ गई जब महुआ विधायक सह राजद सुप्रीमो के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव द्वारा इस सीट से नामांकन किया गया। 2010 और 2015 के चुनाव में इस सीट से जदयू के राजकुमार राय विजयी होते रहे। लेकिन, इस बार वे हैट्रिक नहीं लगा सके। राजकुमार राय मुख्यमंत्री के विकास कार्य और स्वयं के ऐच्छिक कोष से कराए गए विकास कार्य के सहारे लोगों से जुड़ने की कोशिश कर रहे थे तो तेजप्रताप इस सीट को विकास का रास्ता दिखाने के नाम पर मत मांग रहे थे। वे इस सीट को महुआ बनाने का दावा भी कर रहे थे। मतदाताओं ने लालू के बड़े लाल को अपना आशीर्वाद दिया और उन्हें विजयी बनाया। तेजप्रताप को 80991 मत मिले वहीं जदयू के राजकुमार राय को 59882 मत। तेज प्रताप ने 21449 मतों से राजकुमार राय को पराजित कर दिया। अजीब है हसनपुर विधानसभा क्षेत्र की बनावट

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस विधानसभा में तीन प्रखंड समाहित हैं। बिथान, हसनपुर और सिघिया। बिथान प्रखंड की जगमोहरा पंचायत का बेलाही और सनोखरा गांव समस्तीपुर की सीमा है। इसके बाद वाले इलाके को लोग फरकिया कहते हैं। अन्य क्षेत्र की तुलना में फर्क यहां साफ नजर आता है।

    चार जिलों की सीमाएं छूता है बिथान

    जगमोहरा पंचायत का बेलाही और सनोखरा गांव समस्तीपुर की सीमा है। इसके बाद वाले इलाके को लोग फरकिया कहते हैं। अन्य क्षेत्र की तुलना में यहां फर्क है। प्रखंड की मरथुरआ (बेगूसराय), सलहा चंदन (दरभंगा), बेलाही (खगड़िया), खोटा तिलकपुर (सहरसा व सुपौल) चार जिलों को छूती हैं। जगमोहरा पंचायत में करेह, कमला, कोसी का संगम है। माघ में यहां मेला लगता है। यहां शुरू से ही होते रहे हैं यादव जाति के विधायक हसनपुर विधानसभा सीट में यादव जाति की बहुलता है। यही वजह है कि स्थापना के समय से ही इस सीट से यादव जाति के उम्मीदवार ही विजयी होते रहे हैं। ये हर बार जीत-हार में निर्णायक होते रहे हैं। यादव के बाद मल्लाह, कुशवाहा और मुस्लिम की भी तादाद कम नहीं है। सर्वाधिक आठ बार विजयी होने का रिकॉर्ड गजेंद्र प्रसाद हिमांशु के नाम रहा है। -------------------------------------------

    पिछले तीन चुनाव में ऐसा रहा है परिणाम 2005 विनर : सुनील कुमार पुष्पम- राजद रनर : रामनारायण मंडल-लोजपा 2010 विनर : राज कुमार राय-जदयू रनर : सुनील कुमार पुष्पम-राजद 2015 विनर : राजकुमार राय-जदयू रनर : विनोद चौधरी -रालोसपा ------------------------ 2020 का परिणाम

    ------------------------

    विनर : तेज प्रताप यादव - राजद

    रनर : राजकुमार राय - जदयू मतदाताओं की संख्या

    हसनपुर विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 290366 है। पुरुष मतदाता की संख्या 153555 है। महिला मतदाता की संख्या 136804 है। पिछले चुनाव में कुल 52.22 प्रतिशत मतदान हुआ था।