हसनपुर के बिथान में भी शांतिपूर्वक रहा चुनाव
हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के बिथान प्रखंड में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। लोकतंत्र के महापर्व में 58 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बलों तैनाती की गई थी।
समस्तीपुर । हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के बिथान प्रखंड में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। लोकतंत्र के महापर्व में 58 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बलों तैनाती की गई थी। सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान संध्या छह बजे तक हुआ। कुछ मतदान केंद्रों पर वोटिग प्रतिशत काफी कम रहा, जबकि कुछ पर काफी अधिक। कुछ मतदान केंद्रों पर शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया गया। कही भी किसी मतदाता को वोट देने में बाधा या परेशानी नहीं हुई। प्रखंड के अधिकांश बूथों पर बिजली की व्यवस्था देखी गई। स्थानीय प्रशासन की कई टीमें दिनभर बूथों का चक्कर लगाते रही। मतदाताओं ने अपने पसंद के उम्मीदवार के पक्ष में वोट किया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाराही केंद्र के बाहर अर्द्धसैनिक बलों और स्थानीय मतदाताओं के बीच तीखी बहस हुई। जिस कारण कुछ देर तक मतदान बाधित हुआ। बाद में स्थानीय लोगों के द्वारा समझाने बुझाने पर फिर से चालू किया गया। कहीं से कोई अप्रिय घटना या बूथ पर गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली है। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी प्रेम कुमार यादव ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।