छोड़ेंगे न साथ वो साथी, मरते दम तक . को चरितार्थ किया बुजुर्ग मतदाता दंपती ने
जीवन भर साथ जीने मरने की कसम खाने की बात हर कोई करता है। पर निभाने की बात करें तो ये बुजुर्ग एक मिसाल होंगे। जी हां। छोड़ेंगे न साथ वो साथी मरते दम तक..गीत को पूरी तरह चरितार्थ कर रहे थे बुजुर्ग मतदाता दंपती मालपुर गांव निवासी 70 वर्षीय रामाश्रय महतो।
समस्तीपुर । जीवन भर साथ जीने मरने की कसम खाने की बात हर कोई करता है। पर निभाने की बात करें तो ये बुजुर्ग एक मिसाल होंगे। जी, हां। छोड़ेंगे न साथ वो साथी मरते दम तक..गीत को पूरी तरह चरितार्थ कर रहे थे बुजुर्ग मतदाता दंपती मालपुर गांव निवासी 70 वर्षीय रामाश्रय महतो। उन्होंने अपनी 65 वर्षीया बीमार पत्नी मनसरिया देवी को विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र के मालपुर उच्च विद्यालय के मतदान केंद्र संख्या 225 पर लेकर मतदान कराने पहुंचे थे। उनके अलावा उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र में बुजुर्ग मतदाताओं में गजब का उत्साह दिखा। उम्र भले ही अस्सी से नब्बे के पार हो गई हो, लेकिन क्षेत्र का विधायक को चुनने के लिए जोश युवाओं जैसा रहा। सुबह ही बूथ पहुंचकर अपने मन पसंद चुनाव चिन्ह पर बटन दबाने के बाद ही चाय नाश्ता किया। बूथों पर बुजुर्ग मतदाताओं व विकलांग मतदाता भी लाइन में लगकर अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट डाल रहे थे।
कोरोना का नहीं दिखा भय, सरकार चुनने का जुनून
मतदान को लेकर आयोग द्वारा तय समय सुबह के सात बजे से पूर्व ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार दिखी। कोरोना के बीच चुनाव आयोग के द्वारा भी मतदाताओं की सुरक्षा को लेकर थर्मल स्कैनिग से लेकर ग्लव्स और सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई थी। मतदाता भी कोरोना के डर के बीच सरकार चुनने के लिए समय से पूर्व ही मतदान केंद्र पर पहुंच रहे थे। उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के आदर्श मतदान केंद्र संख्या 237 पर सुबह छह बजे ही मतदाताओं की लंबी कतार लग गई। ईवीएम मशीन में आई गड़बड़ी के कारण मतदान अपने तय समय 7 बजे से करीब 40 मिनट लेट 4.40 बजे शुरू हुआ। हालांकि आदर्श मतदान केंद्र पर बनाये गए दूसरे मतदान केंद्र पर समय से मतदान शुरू हुआ। मतदाताओं के साथ दुर्व्यवहार को लेकर लोगों ने किया सड़क जाम
उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के बसढि़या में ऑटो से वोट देने जा रहे महिला मतदाताओं के साथ पुलिस के द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने का आरोप लगाते हुए कुछ ग्रामीणों ने एनएच 28 को जाम कर दिया। हालांकि कुछ देर में ही स्थानीय जन प्रतिनिधि और प्रशासनिक पहल के बाद सड़क जाम समाप्त हो गया। वही दूसरी ओर दलसिंहसराय शहर के राष्ट्रीय उच्च विद्यालय मतदान के केंद्र पर दो युवा मतदाताओं के मतदान करने से रोके जाने पर युवा मतदाता ने हंगामा खड़ा कर दिया। युवा मतदाता ने बताया कि मतदानकर्मी ने यह कहकर मतदान करने से रोक दिया कि उनका मतदान हो चुका है। जबकि युवा मतदाताओं का कहना था कि उसने मतदान नही किया। हालांकि वरीय मतददान कर्मी के पहल के बाद दोनों युवा मतदाता करीब एक घंटे बाद अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कई जगह देर से शुरू हुआ मतदान, कई जगह बदले गए ईवीएम
उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र में कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर मतदान देर से शुरू हुआ तो कई मतदान केंद्रों पर इवीएम में खराबी होने पर उसे बदला गया। जानकारी के अनुसार 433 मतदान केंद्रों में 26 मतदान केंद्र पर इवीएम मशीन में खराबी हुई। जिसमें 6 मतदान केंद्र पर ईवीएम बदला गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।