हसनपुर में प्रशासन ने शांतिपूर्वक करा लिया मतदान
हसनपुर में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। सुबह से ही मतदाता बूथों पर पहुंचकर मतदान करने लगे। सुबह 7 बजे से आरंभ हुए मतदान में कई बूथों पर सुबह में ही वोटरों की लंबी कतार लग गई थी। हालांकि कुछ बूथों पर कतिपय कारणों से थोड़ा विलंब से मतदान शुरू हुआ।
समस्तीपुर । हसनपुर में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। सुबह से ही मतदाता बूथों पर पहुंचकर मतदान करने लगे। सुबह 7 बजे से आरंभ हुए मतदान में कई बूथों पर सुबह में ही वोटरों की लंबी कतार लग गई थी। हालांकि कुछ बूथों पर कतिपय कारणों से थोड़ा विलंब से मतदान शुरू हुआ। प्रखंड क्षेत्र में कही से भी किसी अप्रिय वारदात की सूचना नहीं है। मतदाताओं ने आठ प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में बंद कर दिया है।
प्रशासन ने कर रखा था सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त
प्रखंड प्रशासन की ओर से सुरक्षा को लेकर व्यापक बंदोबस्त किए गए थे। सभी बूथों पर अर्द्धसैनिक बलों के साथ-साथ पुलिस की ऐसी व्यवस्था की गई थी कि कोई चाहकर भी गड़बड़ी न कर सके। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के 415 बूथों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया था। लेकिन मरांची उजागर पंचायत के मतदान केंद्र संख्या-139 पर निर्धारित समय से 45 मिनट देरी से मतदान शुरू हुआ। इसी तरह प्रखंड क्षेत्र के सुरहा वसंतपुर पंचायत के बूथ संख्या-165 पर ईवीएम में बीप की आवाज नहीं सुनाई देने को लेकर मतदाताओं ने निर्वाची पदाधिकारी से शिकायत की। इसके बाद उसे ठीक कराया गया।
दिनभर मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहे प्रत्याशी
विभिन्न दलों एवं निर्दलीय प्रत्याशियों ने दिनभर बूथों पर भ्रमण कर मतदान का जायजा लिया। राजद प्रत्याशी तेज प्रताप यादव अपने समर्थकों के साथ मतदान केन्द्रों पर घूम रहे थे। वहीं जदयू प्रत्याशी राज कुमार राय अकेले विभिन्न बूथों पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं एवं अपने पोलिंग एजेंट से मिलकर मतदान के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे थे।
सुबह से ही मतदान ने पकड़ ली थी रफ्तार
सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ बूथों पर दिखने लगी। यह क्रम दोपहर तक कायम रहा। इसके बाद धीरे-धीरे बूथों पर कतार कम होती गई। खासकर महिला वोटरों में जबरदस्त उत्साह दिख रहा था। सुबह से ही लोग पहले मतदान, फिर जलपान की सोच रखकर बूथों पर पहुंचने लगे थे। इस वजह से सुबह से ही बूथों पर कतार लग गई।
--------------------------------

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।