Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एकमा के विधायक पर उपमुखिया ने मारपीट का लगाया आरोप

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 02 Nov 2020 11:04 PM (IST)

    एकमा के निवर्तमान विधायक धूमल सिंह पर माझी प्रखंड के कल्याण गाव के रहने वाले उपमुखिया ने मारपीट का आरोप लगाया है।

    एकमा के विधायक पर उपमुखिया ने मारपीट का लगाया आरोप

    छपरा। एकमा के निवर्तमान विधायक धूमल सिंह पर माझी प्रखंड के कल्याण गाव के रहने वाले उपमुखिया ब्रजेश कुमार ने मारपीट करने का आरोप लगाया है। इसकी जानकारी होने पर स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया। इसके बाद विधायक वहा से लौट गए। इस संबंध में पुलिस कप्तान धुरत सायली सावलाराम ने बताया कि मारपीट की शिकायत मिली है। इसकी जाच की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, चुनावी विवाद को लेकर विधायक और उपमुखिया के बीच सोमवार की देर शाम में कुछ कहासुनी हुई। इसके बाद मारपीट का आरोप लगाया गया है। एसपी ने बताया कि शिकायत के आधार पर संबंधित थाने से जाच रिपोर्ट मागी गई है। रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस विवाद को लेकर विधायक से जानकारी लेने की कोशिश की गई, लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ था।

    जानकारी के अनुसार, विधानसभा चुनाव में विधायक धूमल सिंह की पत्नी जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं हैं।

    दूसरी घटना छपरा में सोमवार की देर रात पैसा बाटने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई है। इसकी सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात कर रही है।