Move to Jagran APP

गोपालगंज के बरौली में भाजपा ने राजद से ले लिया पिछली हार का बदला

बरौली विधानसभा सीट पर इस चुनाव में भाजपा ने राजद से पिछले चुनाव में मिली हार का बदला ले लिया। इस सीट पर भाजपा के रामप्रवेश राय ने सीधे मुकाबले में राजद के रेयाजुल हक राजू को 13493 वोट से हराकर जीत दर्ज की।

By Edited By: Published: Wed, 11 Nov 2020 09:16 PM (IST)Updated: Thu, 12 Nov 2020 02:25 PM (IST)
गोपालगंज के बरौली में भाजपा ने राजद से ले लिया पिछली हार का बदला
चुनाव जीतने के बाद प्रमाणपत्र लेते भाजपा विधायक रामप्रवेश राय। जागरण आर्काइव।

गोपालगंज : बरौली विधानसभा सीट पर इस चुनाव में भाजपा ने राजद से पिछले चुनाव में मिली हार का बदला ले लिया। इस सीट पर भाजपा के रामप्रवेश राय ने सीधे मुकाबले में राजद के रेयाजुल हक राजू को 13493 वोट से हराकर जीत दर्ज की। राजद के हाथ में चली गई इस सीट पर फिर से कमल खिल गया। राजद के रेयाजुल हक दूसरे स्थान पर रहे। राजद को अपने विधायक मोहम्मद नेमतुल्ला के पार्टी का दामन छोड़कर जदयू का हाथ थामने का खामियाजा भी भुगतना पड़ा। साल 2015 के चुनाव में भी भाजपा ने सूबे के पूर्व पयर्टन मंत्री रामप्रवेश राय को मैदान में उतारा था। उस चुनाव में राजद के टिकट पर मोहम्मद नेमतुल्ला मैदान में थे। कांटे की टक्कर में मोहम्मद नेमतुल्ला ने करीब पांच सौ वोट से भाजपा के रामप्रवेश राय को हराकर विधायक बने थे। इस बार के चुनाव में भी भाजपा ने रामप्रवेश राय को मैदान में उतरा था। लेकिन, राजद ने अपने विधायक मोहम्मद नेमतुल्ला का टिकट काट दिया था। राजद ने प्रदेश महासचिव रेयाजुल हक राजू को इस सीट से उतारा था। टिकट कटने पर राजद का साथ छोड़कर विधायक नेमतुल्ला ने जदयू का तीर थाम लिया। चुनाव के समय इनकी बगावत ने राजद की राह में कांटे बो दिए। इस चुनाव में सीधे मुकाबला में भाजपा ने पिछले चुनाव में मिली हार का राजद से हिसाब पूरा कर लिया। भाजपा के रामप्रवेश राय ने जीत दर्ज की। उनकी जीत के साथ सीट पर कमल फिर खिल गया। इनसेट जनता तक पहुंचाएंगे योजनाओं का लाभ : रामप्रवेश राय गोपालगंज : बरौली के नवनिर्वाचित विधायक रामप्रवेश राय ने अपनी जीत के लिए जनता को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश की एनडीए सरकार हर वर्ग के विकास के लिए कार्य कर रही है। विकास योजनाओं को वे सभी जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे। योजनाओं का लाभ सभी को मिले इसकी तरफ विशेष रूप से ध्यान देंगे। इनसेट किसे कितना मिले वोट प्रत्याशी दल मिले वोट रामप्रवेश राय भाजपा 81426 रेयाजुल हक राजद 66933 शाह आलम बसपा 4809 सचिन ¨सह नेशनलिस्ट कांग्रेस 746 पूनम प्रसाद जनता पार्टी 603 प्रमेंद्र यादव सुभाष पार्टी 155 मंजू कुमारी बहुजन कांग्रेस 361 सतेंद्र पटेल जलप 319 मो. शमशाद जनजन पार्टी 243 अभिषेक रंजन निर्दलीय 1294 अजम तारा निर्दलीय 507 चितलाल साह निर्दलीय 1757 फिरोज अली निर्दलीय 486 रमेश गुप्ता निर्दलीय 4907 राहुल महतो निर्दलीय 5038 वसीम अकरम निर्दलीय 1920 सुनील यादव निर्दलीय 1054 नोटा - 667

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.