नीतीश की अगुआई में बिहार कर रहा विकास: योगी
बगहा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज बड़े भाग्य की बात है कि वे मह

बगहा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज बड़े भाग्य की बात है कि वे महर्षि वाल्मीकि की तपोभूमि एवं माता सीता की शरणस्थली में आए हैं। उन्होंने यहां के लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सौभाग्यशाली हैं कि बिहार की इस पावन भूमि पर जन्म लिया है। आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार काफी विकास कर रहा है। रोजगार देने का कोई काम करेगा तो प्रधानमंत्री मोदी व सीएम नीतीश कुमार ही करेंगे।
मुख्यमंत्री सोमवार को एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में मधुबनी प्रखंड के दौनाहा पकड़ियाहवा मध्य विद्यालय परिसर में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से 15 वर्ष पहले बिहार में जंगलराज कायम था, उसे समाप्त करने में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफी योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि एक समय था कि बिहार के लोग रात में कहीं निकल नहीं पाते थे, लेकिन आज स्थिति यह नहीं है। सीएम ने कहा कि देश ही मेरा परिवार है और बिहार नीतीश कुमार का परिवार है। अगर राजद और कांग्रेस को सत्ता मिली तो अपहरण उद्योग को फिर से बढ़ावा मिलेगा। रोजगार देने का काम अगर बिहार में कोई कर सकता है तो वह मोदी जी और नीतीश जी करेंगे।
अपने पूरे चुनावी भाषण में राष्ट्रवाद का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आज नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री, जिनके हाथ में भारत की कमान है, की बदौलत देश सुरक्षित है ।
कोरोना काल का जिक्र करते हुए कहा कि लॉकडाउन लगाने के साथ ही 1 लाख 76 हजार करोड़ रुपये से गरीबों के लिए राशन की व्यवस्था की। योगी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि राजीव गांधी ने कहा था कि हम केंद्र से 100 पैसे भेजते हैं लेकिन नीचे आते-आते मात्र 10 ही बाकी रह जाता है। जो लोगों तक पहुंचता है । उन्होंने कहा कि बाकी ?90 खाने वाले कोई और नहीं थे, वह कांग्रेस के ही बिचौलिये थे। जिनके द्वारा इस राशि का गबन किया जाता है। लेकिन आज के समय में भारत के प्रधानमंत्री ने सीधा आम जनों से संपर्क करने के बाद उनके खाते में ही राशि भेजी जाती है। आज के समय में जनता और सरकार के बीच से बिचौलिए समाप्त हो गए हैं।
योगी ने कहा कि कश्मीर में बीजेपी के तीन कार्यकर्ताओं की हत्या के बाद वहां के बहुत बड़े आतंकियों को भारतीय सेना ने मार गिराया है। कांग्रेस और राजद ने भारत को मजबूर कर दिया था लेकिन अब ऐसी स्थिति नहीं है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।