Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Election Candidate List 2025: जदयू ने रुन्नीसैदपुर में पंकज पर जताया भरोसा, सुरसंड में नया चेहरा

    By Anil TiwariEdited By: Ajit kumar
    Updated: Wed, 15 Oct 2025 07:16 PM (IST)

    बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जदयू ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। रुन्नीसैदपुर से पंकज मिश्रा को फिर मौका मिला है, वहीं सुरसंड में पार्टी एक नए चेहरे को उतारने की तैयारी में है। जदयू को दोनों क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

    Hero Image

    सीएम नीतीश कुमार से सिंबल ग्रहण करते विधायक पंकज मिश्रा। सौ. स्वयं


    जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। JDU candidate list for Bihar election 2025 / Bihar Chunav 2025,  JDU candidate list: जनता दल यूनाइटेड ने जिले की दो विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिया है। रुन्नीसदैपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू ने अपने विधायक पंकज मिश्रा पर इस बार भी भरोसा जताया है। उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने हाथों से टिकट सौंपा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    raut sitamarhi

    वहीं सुरसंड विधानसभा क्षेत्र से इस बार नये चेहरे के रूप में प्रो नागेन्द्र राउत को टिकट दिया है। वे मान्यता प्राप्त जेएलएनएम कालेज नवाही सुरसंड में राजनीति शास्त्र के व्याख्याता हैं। वे जेपी सेनानी भी रहे हैं। जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ व अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव रह चुके हैं।