Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Election 2020: पप्‍पू यादव का नारा 30 साल बनाम 3 साल, पीडीए ने घोषित किया सीट और प्रत्याशियों के नाम

    By Sumita JaiswalEdited By:
    Updated: Tue, 06 Oct 2020 07:24 PM (IST)

    Bihar Election 2020 पीडीए संयोजक पप्पू यादव ने कहा उनकी लड़ाई बिहार बचाने की है। पहले चरण में पीडीए 49 सीटों पर मैदान में होगी। इसमें 33 सीटों पर जाप के प्रत्याशी होंगे जबकि शेष 16 पर सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया और गठबंधन के अन्य दल अपने प्रत्याशी उतारेंगे।

    जाप अध्‍यक्ष व तीसरा मोर्चा पीडीए के संयोजक पप्‍पू यादव ।

    पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar Election 2020: प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन (Progressive Democratic Alliance) ने छह अक्‍टूबर, मंगलवार को पहले चरण के लिए अपने घटक दलों के बीच सीट बंटवारे की घोषणा कर दी। पहले चरण में पीडीए 49 सीटों पर मैदान में होगी। इसमें 33 सीटों पर जाप के प्रत्याशी होंगे, जबकि शेष 16 पर सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया और गठबंधन के अन्य दल अपने प्रत्याशी उतारेंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों गठबंधनों ने जनता को धोखा दिया

    पीडीए संयोजक पप्पू यादव ने कहा कि 11 अक्‍टूबर से पीडीए का संयुक्त चुनावी अभियान शुरू होगा। पीडीए की लड़ाई बिहार की लड़ाई है और इसका संकल्प डर और अभाव से बिहार को बाहर निकालने का है। पीडीए का नारा 30 साल बनाम 3 साल का है। उन्होंने दोनों गठबंधनों पर बिहार की जनता को धोखा देने का आरोप भी लगाया। यादव ने कहा कि बिहार की बदहाली की सबसे बड़ी जिम्मेदारी नीतीश कुमार पर जाती है। उन्होंने अपने घोषणा पत्र पर कोई काम नहीं किया।

     दोनों घटक दलों में छोटे दलों से लड़ाई

    पप्पू यादव ने सत्तारूढ़ और विपक्ष दोनों गठबंधन पर करारा प्रहार किया, कहा कि एनडीए व यूपीए दोनों गठबंधन अपने ही घटक दल को बाहर करने पर तुले हैं। ये दोनों गठबंधन डरे-सहमे और कन्फ्यूज्ड हैं। जो कन्फ्यूज्ड हो वैसे लोगों से  किसान-मजदूर और बेटे-बेटियों के सम्मान की उम्मीद नहीं की जा सकती। उन्होंने दोनों गठबंधनों पर बिहार की जनता से धोखा करने का आरोप लगाया। दोनों जाति-धर्म का उन्माद फैलाने में लगे रहे। दोनों के जंगल राज और माफिया राज ने लोगों से जीने की आजादी छीन ली। यादव ने कहा कि बिहार की बदहाली की सबसे बड़ी जिम्मेदारी नीतीश कुमार पर जाती है। उन्होंने अपने घोषणा पत्र पर कोई काम नहीं किया।

    जाप की सीट और उम्मीदवार 

    कटोरिया से रोजमेरी किस्कू, तारापुर से कर्मवीर कुमार, जमालपुर से महेश यादव, शेखपुर से अजय कुमार, बाढ़ से प्रो श्यामदेव प्रसाद सिंह, संदेश से बबन कुमार, बड़हरा से रघुपति यादव, तरारी से संजय कुमार, शाहपुर से राकेश कुमार मिश्र, ब्रह्मपुर से परमानंद यादव, डुमरांव से श्रीकांत यादव, भभुआ से रामचंद्र सिंह यादव, चैनपुर से दिवान अरशद हुसैन, चेनारी से रविशंकर प्रसाद, नोखा से अनिता यादव, डेहरी से समीर कुमार, अरवल से अभिषेक रंजन, कुर्था से जमालुद्दीन अंसारी, जहानाबाद से सुल्तान अहमद, ओबरा से सुजीत कुमार, नबीनगर से बबन कुमार, गुरुआ से सुधीर कुमार वर्मा, शेरघाटी से उमैर खां, इमामगंज से फकीरचंद दास, गया टाउन से निकिल कुमार, अतरी से सुशील कुमार, वजीरगंज से राजीव कुमार, रजौली से दीपक कुमार, सिकन्दरा से मदन तांती और जमुई से शमशाद आलम।