Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Triveniganj Election 2020 : जदयू और राजद के बीच j रहा मुख्य मुकाबला

    By Abhishek KumarEdited By:
    Updated: Sat, 07 Nov 2020 06:45 PM (IST)

    Bihar Assembly Elections 2020 Triveniganj Election 2020 सुपौल के त्रिवेणीगंज में इस बार एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला । हालांकि लोजपा ने भी यहां से अपना प्रत्याशी उतारा है। जदयू ने यहां से वीणा भारती को फिर से टिकट दिया है।

    Triveniganj Election 2020 : लोजपा की रेणुलता भारती, लोजपा के संतोष कुमार व जदयू की वीणा भारती।

    सुपौल, जेएनएन। Bihar Assembly Elections 2020 : Triveniganj Election 2020 : त्रिवेणीगंज विधानसभा सीट पर लोजपा के प्रत्याशी उतारने के बाद त्रिकोणीय मुकाबला रहा । हालांकि मतदाताओं की मान तो बहुत हद तक यहां राजद और जदयू के बीच सीधा मुकाबला रहा  है। यहां पर सुबह सात बजे से ही मतदान के लिए बूथों पर भीड लगी रही । लोगों में उत्‍साह चरम पर देखने को मिला । इस बार भी जदयू ने यहां से अपने पुराने चेहरे पर ही भरोसा जताया है। इस बार भी वीणा भारती को टिकट दिया है। वहीं, राजद ने संतोष कुमार को मैदान में उतारा है। जबकि लोजपा से रेणुलता भारती को टिकट दिया है। इससे यहां का मुकाबला रोचक रहा। यहां 62 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हैं सुपौल के प्रत्याशी

    वीणा भारती, जदयू

    संतोष कुमार, राजद

    रेणुलता भारती, लोजपा

    जय प्रकाश पासवान

    रंजन कुमार सरदार

    जितेंद्र राय

    सिकेंद्र पासवान

    रविंद्र कुमार चौपाल

    शंकर कुमार सुमन

    एक नजर में विधानसभा की स्थिति

    कुल प्रत्याशी -09

    पुरुष मतदाता - 148325

    महिला मतदाता - 137638

    थर्ड जेंडर - 06

    कुल मतदाता - 285969

    सॢवस वोटर - 178

    80 वर्ष से ऊपर के मतदाता - 3762

    पीडब्लू मतदाता -1496

    कुल मतदान केंद्र -403

    मुख्य मुद्दा :-

    शिक्षा : शिक्षा की स्थित यहां ठीक नहीं है। स्कूलों में शिक्षकों की कमी है। लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उच्च शिक्षा के लिए भी यहां के विद्यार्थियों को इधर-उधर भटकना पड़ता है। ्र

    स्वास्थ्या : अस्पताल तो हैं पर डॉक्टर और नर्स नहीं। इसलिए लोगों को सरकारी की जगह प्राइवेट अस्पतालों का सहरा लेना पड़ता है।

    सड़क : अधिकांश ग्रामीण इलाकों की सड़कें जर्जर हो गई हैं। हाल में जिन सड़कों का निर्माण कराया गया है, उसकी भी स्थिति ठीक नहीं है। इससे लोग को आवागमन में परेशानी होती है।

    पलायान : आज भी रोजागार का यहां साधन नहीं है। इसलिए ज्यादातर युवा काम की तलाश में दूसरे प्रदेश चले जाते हैं।

    बाढ़ : बाढ़ भी यहां की प्रमुख समस्या है। इससे हर साल यहां के लोग परेशान रहते हैं। विस्थापितों के लिए अब तक पुर्नवास की कोई व्यवस्था नहीं की जा सकी है। इस ओर भी ध्यान दिए जाने की जरूरत है।