Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Assembly Election 2025: जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा, निष्पक्ष रहें कर्मी व अधिकारी, कराएं भय मुक्त मतदान

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 03:13 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर में डीएम और एसएसपी ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। अधिकारियों को निष्पक्ष रहने मतदान केंद्रों पर सुविधाएँ सुनिश्चित करने और सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने भेद्यता मानचित्रण एरिया डोमिनेशन और मतदाताओं में विश्वास बहाली पर जोर दिया। चुनाव के दौरान शराब पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

    Hero Image
    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी सुशील कुमार ने शुक्रवार को मुजफ्फरपुर एवं सकरा विधानसभा क्षेत्र की तैयारी की समीक्षा की। मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र की समीक्षा नगर भवन तथा सकरा विधानसभा क्षेत्र की समीक्षा प्रखंड सभागार सकरा में की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव कार्य से जुड़े हुए सभी अधिकारी एवं कर्मी न केवल निष्पक्ष रहे बल्कि निष्पक्ष दिखें। सभी अधिकारी एवं कर्मी पक्षपात रहित एवं न्यूट्रल होकर निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप कार्य करें।

    चुनाव में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं चलेगी। कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी एवं कर्मी मतदाताओं के बीच इस प्रकार से विश्वास बहाली एवं एरिया डोमिनेशन का कार्य करें, ताकि हर बूथ पर मतदाता भयरहित होकर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान कर सकें।

    इसके लिए सभी सेक्टर पदाधिकारी क्षेत्र भ्रमण कर लोगों से फीडबैक प्राप्त करें तथा आवश्यक बातों को उच्चाधिकारियों को अवगत कराएं।

    जिलाधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन एवं एसओपी का पालन तथा उसके अनुरूप कार्य व्यवहार छोटे से बड़े सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को अनिवार्य रूप से करने को कहा। कहा-चुनावी कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही, गड़बड़ी एवं अनियमितता पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    आवासन पर मूलभूत सुविधा दुरूस्त करने के निर्देश

    जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर बिजली, पेयजल, शौचालय, रैम्प, साइनेज एवं हेल्प डेस्क की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने क्षेत्राधीन सौ प्रतिशत बूथों का, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी 25 प्रतिशत बूथों का और निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 10 प्रतिशत बूथों का स्वयं निरीक्षण करेंगे।

    सभी बूथों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने आगे कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी। इसलिए बिजली की व्यवस्था दुरुस्त रखें ताकि किसी भी प्रकार की बाधा न हो।

    एरिया डामिनेशन एवं विश्वास बहाली पर जोर

    जिलाधिकारी ने स्वतंत्र निष्पक्ष एवं भय रहित चुनाव संपन्न कराने हेतु भेद्यता मानचित्रण, एरिया डोमिनेशन तथा मतदाताओं में विश्वास बहाली पर अत्यधिक जोर दिया। इससे हर बूथ पर मतदाता भय रहित होकर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान कर सकें।

    उन्होंने कहा कि कोई भी टोला, गांव, बूथ या समुदाय वनरेबल हो सकता है, जिसकी पहचान कर ससमय विधिसम्मत कार्रवाई आवश्यक है। जिलाधिकारी ने अवैध शस्त्रों की जब्ती की कार्रवाई में तेजी लाने को कहा। उन्होंने थानाध्यक्षों से बांड डाउन, नान-बेलेबल वारंट, आदतन अपराधियों के विरुद्ध अपेक्षित कार्रवाई करने एवं सीसीए प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।

    सघन तलाशी लेने का सख्त निर्देश

    जिलाधिकारी ने कहा कि चेक पोस्ट को पूरी तरह सक्रिय एवं प्रभावी बनाया जाए। प्रत्येक वाहन की सघन तलाशी ली जाए। इस दौरान वाहनों से अवैध रूप से शराब, पैसे, शस्त्र आदि के आवाजाही पर दृढ़ता से रोक लगाई जाएगी, ताकि चुनाव की पारदर्शिता एवं निष्पक्षता सुनिश्चित हो सके।

    उन्होंने जोर दिया कि चुनाव अवधि में शराब का उत्पादन, बिक्री, भंडारण, परिवहन एवं सेवन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इसके लिए उत्पाद विभाग एवं पुलिस प्रशासन को संयुक्त रूप से अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।

    ये दिए गए निर्देश :

    • भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन का अक्षरशः पालन करें।
    • अनुपस्थित एवं लापरवाह अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
    • सभी कर्मी निष्पक्ष एवं न्यूट्रल होकर आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार कार्य करें।
    • सभी मतदान केंद्रों पर बिजली, पेयजल, शौचालय, रैम्प, हेल्प डेस्क उपलब्ध हों।
    • केंद्रीय बलों के आवासन स्थल पर मूलभूत सुविधाएं बहाल करें।
    • मतदान दिवस पर निर्वाध बिजली व्यवस्था तथा बूथ पर शाकेट दुरुस्त रखें।
    • भेद्यता मानचित्रण कर संवेदनशील बूथों पर विशेष ध्यान दें।
    • शेष बचे हुए शस्त्रों का शीघ्र सत्यापन एवं अवैध हथियार जब्ती की कार्रवाई तेज करें।
    • शराब पर पूर्ण प्रतिबंध, चेक पोस्ट पर सघन तलाशी।
    • ईवीएम का मुवमेंट एवं हैंडलिंग केवल पुलिस अभिरक्षा में होगी।
    • मतदाता जागरूकता पर बल, विशेषकर महिला मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित हो।