Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Assembly Election 2025: विधानसभा चुनाव में वाहनों का नहीं बढ़ेगा मुआवजा राशि, आदेश जारी

    By MD samsad Edited By: Ajit kumar
    Updated: Sun, 14 Sep 2025 01:54 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अधिग्रहित वाहनों का मुआवजा तय हो गया है। लोकसभा चुनाव 2024 की दरें ही लागू रहेंगी। इस बार सीएनजी वाहन और कंटेनर भी शामिल होंगे। मुआवजा निर्धारण कमेटी ने बैठक में यह फैसला लिया। ईंधन के लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं जिसके अनुसार प्रति लीटर किलोमीटर तय किए गए हैं।

    Hero Image
    यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अधिग्रहित वाहनों के दैनिक मुआवजा राशि तय कर दी गई थी। वाहनों को 2024 लोकसभा चुनाव में तय की गई ही मुआवजा राशि मिलेगी।

    इस बार सीएनजी बस, सीएनजी चार पहिया, तीन पहिया वाहनों का भी अधिग्रहण होगा। इसके साथ ही चुनाव डयूटी में कंटेनर का भी उपयोग होगा। इसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया है। चुनाव के लिए पहली बार अधिग्रहण सूची में शामिल वाहनों का मुआवजा तय कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अन्य वाहनों के मुआवजा राशि में वृद्धि नहीं की गई है। यह निर्णय मुआवजा राशि के लिए गठित कमेटी की बैठक लिया गया है। इसके साथ ही वाहनों को मिलने वाले ईंधन को लेकर भी निर्देश जारी किये गए है। वाहनों के लिए प्रति लीटर के अनुसार किमी तय किए गए है। डीटीओ कुमार सतेंद्र यादव ने कहा कि मुआवजा राशि एवं ईंधन को लेकर निर्देश जारी किये गए है।

    वाहनों को प्रति किमी ये मिलेगा ईंधन

    • - इनोवा क्रिस्टा एसी : 3000 रुपये प्रतिदिन एवं 09 किमी प्रति लीटर
    • - सीएनजी कार, आटिगा : 2100 रुपये, प्रति केजी 18 किमी
    • - सीएनजी बस 40-49 सीट : 3200 रुपये, प्रति केजी 04 किमी
    • - सीएनजी बस 23-39 सीट : 2500 रुपये, प्रति केजी 05 किमी
    • - 50 एवं अधिक सीट वाले बस : 3500रुपये, 03 किमी प्रति लीटर
    • - 40 से 49 सीट वाले बस : 3200 रुपये, 04 किमी प्रति लीटर
    • - 23 से 39 सीट वाले बस : 2500 रुपये, 05 किमी प्रति लीटर
    • -14 से 22 सीट वाले वाहन : 2000 रुपये, 08 किमी प्रति लीटर
    • -छोटी कार नन एसी : 1000 रुपये, 12 किमी प्रति लीटर
    • - छोटी कार एसी : 1100 रुपये, 10 किमी प्रति लीटर
    • - जीप, कमांडर, जिप्सी, ट्रेकर : 1000 रुपये, 10 किमी प्रति लीटर
    • - बोलेरो, सुमो, मार्शल नन एसी : 1200 रुपये, 12 किमी प्रति लीटर
    • - जाइलो, बोलेरो, सुमो, मार्शल एसी : 1500 रुपये, 10 किमी प्रति लीटर
    • - स्कारपियो, कवालिस, टवेरा एसी : 1900 रुपये, 10 किमी प्रति लीटर
    • - इनोवा, सफारी एसी : 2100 रुपये, 10 किमी प्रति लीटर
    • - विक्रम, मैजिक, एस मैजिक, मीनीडोर, ओमनी, फोर्स, मेटाडोर समकक्ष : 900रुपये, 14 किमी प्रति लीटर
    • - आटो, ई-रिक्शा, : 700 रुपये, 20 किमी प्रति लीटर
    • - मोटरसाइिकल : 350 रुपये, 40 किमी प्रति लीटर
    • - 12000-16200 किग्रा. छह चक्का यान का 2500 रुपये प्रतिदिन, 04 किमी प्रति लीटर
    • - 16201-25000 किग्रा. दस चक्का यान व डंपर का 3000 रुपये प्रतिदिन, 03 किमी प्रति लीटर
    • - 25001 किग्रा. एवं उससे अधिक भार वाले दस चक्का से अधिक वाहन को 3200 रुपये प्रतिदिन, 2.5 किमी प्रति लीटर
    • - छह चक्का कंटेनर : 2700 रुपये, 04 किमी प्रति लीटर
    • - दस चक्का कंटेनर : 3200 रुपये, 03 किमी प्रति लीटर
    • - दस चक्का से अधिक कंटेनर : 3500 रुपये, 2.5 किमी प्रति लीटर
    • - मिनी ट्रक सकलयान भार वाले वाहन को 1700 रुपये प्रतिदिन, 06 किमी प्रति लीटर।
    • - सकलयान भार 3000 किग्रा. तक को 1000 रुपये प्रतिदिन, 10 किमी प्रति लीटर।
    • - सकलयान भार 3001-7500 किग्रा. डिलेवरी भान व समकक्षीय को 1400 रुपये प्रतिदिन, 08 किमी प्रति लीटर ।
    • - ट्रैक्टर, ट्रेलर : 1000रुपये प्रतिदिन, 06 किमी प्रति लीटर