Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Belhar Election 2020:15 प्रत्‍याशियों के बीच बेलहर में हुआ मुकाबला, नक्‍सल प्रभावित है यह क्षेत्र

    By Dilip Kumar ShuklaEdited By:
    Updated: Wed, 28 Oct 2020 07:34 PM (IST)

    Belhar Election News 2020 बेलहर विधानसभा सीट से 15 प्रत्‍याशी भाग्‍य आजमा रहे हैं। यहां अभी राजद के रामदेव यादव विधायक हैं। मुख्‍य मुकाबला राजद और जदयू के बीच रहा। लोजपा ने भी यहां से उम्‍मीदवार उतारा है।

    बेलहर विधानसभा : राजद प्रत्‍याशी रामदेव यादव और जदयू प्रत्‍याशी मनोज यादव।

    बांका, जेएनएन। बांका जिले के बेलहर विधानसभा क्षेत्र में बुधवार 28 अक्‍टूबर को कोरोना संकट के बीच पहले चरण में मतदान हुआ। यहां 15 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला तीन लाख सात हजार मतदाता करेंगे। जिसमें एक लाख 62 हजार 653 पुरूष और एक लाख 44 हजार 370 महिला मतदाता शामिल है। बेलहर विधानसभा में 442 बूथ हैं। लड़ाई मुख्य रूप से जदयू प्रत्याशी मनोज यादव एवं राजद के रामदेव यादव बीच रहा। दोनों के बीच कड़ा मुकाबला रहा। मतदाता जीत का सेहरा किसके सिर मतदाता बांधी है, इसका पता 10 तारीख को चल जाएगा। इस बार कुछ मतदाताओं का मूड भी बदला सा नजर आ रहा था। हालांकि जदयू खेमे में भी आपसी फूट नजर देखा गया। बगावती तेवर के मतदाता किधर पलटते हैं। यह तो समय ही बताएगा। हालांकि जदयू नेता ने खेमेबाजी की बात से इंकार किया है।यहां इस बार 57 फीसद मतदान हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरक्षा के कड़े इंतजाम

    चुनाव को लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। जिला पुलिस बलों के साथ साथ बीएसएफ, एसएसबी, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ जैसे अर्धसैनिक बलों को लगाया जा रहा है। विधानसभा अंतर्गत बेलहर, फुल्लीडुमर और चांदन प्रखंड क्षेत्र आता है। जिसमें बेलहर, सुईया, खेसर, आनंदपुर एवं चांदन थाना क्षेत्र नक्सल प्रभावित है। जहां का करीब एक सौ बूथ अतिसंवेदनशील है। उक्त इलाका जमुई जिला सीमा से भी सटा हुआ है। जहां नक्सली संगठन सक्रिय है। शुक्रवार को भी बेलहर पुलिस अमगढ़वा गांव से तीन नक्सलियों को नक्सली पर्चा एवं बैनर साथ गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। सोमवार को बूथों के लिए मतदानकर्मियों को सामिग्रीयों साथ रवाना कर दिया गया है। कोरोना संकट को लेकर भी जरूरी सामग्री मुहैया कराया गया है। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को सर्किल में खड़े होकर मतदान करना होगा। आशा एवं सेविकाओं को थर्मल स्क्रीनिंग के लिए लगाया जा रहा है। सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किए गए हैं।

    बेलहर विधानसभा क्षेत्र:

    प्रखंड : बेलहर, फुल्लीडुमर, चांदन

    कुल मतदाता : 307024

    पुरुष मतदाता : 162653

    महिला मतदाता : 144370

    कुल उम्मीदवार : 15

    कुल बूथ: 442

    बेलहर विधानसभा में 15 प्रत्‍याशी चुनाव मैदान में हैं

    कुमारी अर्चना - लोक जनशक्ति पार्टी

    ब्रह्मदेव राय - बहुजन समाज पार्टी

    मनोज यादव - जनता दल युनाइटेड

    रामदेव यादव - राजद

    शैलेंद्र कुमार सिंह - राष्‍ट्रीय लोक समता पार्टी

    अमृत तांती - भारतीय दलित पार्टी

    कबिंद्र पंडित - सोशलिस्‍ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कॉम्‍यूनिस्‍ट)

    कुमोद कुमार - राष्‍ट्रवादी जन लोक पार्टी सत्य

    नंद किशोर पंडित - जनता पार्टी

    भोला प्रसाद यादव - भारतीय सबलोग पार्टी

    मुनेश्‍वर प्रसाद यादव - प्रबल भारत पार्टी

    विष्‍णुलाल मरांडी - अपना किसान पार्टी

    विनोद पंडित - निर्दलीय

    स्‍वाति कुमारी - निर्दलीय

    हेमान बेसरा - निर्दलीय