लहलादपुर में 93 बूथों पर 61 हजार मतदाता करेंगे मतदान
विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए 93 बूथ बनाए गए हैं। इनमें से 63 बूथ सामान्य है।
लहलादपुर। विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए 93 बूथ बनाए गए हैं। इनसे से 63 बूथ सामान्य है। कोरोना को लेकर 30 बूथों को सहायक बूथ बनाया गया है। चुनाव आयोग का निर्देश था कि जिस बूथ पर एक हजार से अधिक मतदाता होंगे वहां एक अतिरिक्त बूथ बनाया जाएंगे। क्षेत्र के सभी बूथों को छह सेक्टरों में बांटा गया है। सभी सेक्टरों में सेक्टर मजिस्ट्रेट मुस्तैद रहेंगे। प्रखंड के 93 में से 40 बूथों को अतिसंवेदनशील बूथ के रुप में चिन्हित किया गया है। वहीं 10 बूथों पर महिला मतदानकर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है। जबकि नवसृजित प्रावि धमसर पासी टोला मॉडल बूथ होगा। दिव्यांग मतदाताओं के लिए ससना एवं हरपुर कोठी गांव में अलग से बूथ बनाए गए हैं। दिव्यांग मतदाताओं के लिए यहां ह्विल चेयर एवं रैप आदि की व्यवस्था इन बूथों पर रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।