Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Election 2025: चुनाव में 32 चेकपोस्ट और 475 हॉटस्पॉट से होगी निगरानी, नेताओं के मूवमेंट पर रहेगी नजर

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 01:34 PM (IST)

    पटना में आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष बनाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। निर्वाचन व्यय पर नजर रखने के लिए 20 इंफोर्समेंट एजेंसियां सक्रिय हैं। सीमा पर 32 चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं और अवैध शराब पर नियंत्रण के लिए 475 हॉटस्पॉट चिह्नित किए गए हैं। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने की अपील की है।

    Hero Image
    निष्पक्ष चुनाव को बनीं 32 चेकपोस्ट, 475 हाटस्पाट चिह्नित

    जागरण संवाददाता, पटना। विधानसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन व्यय व आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन रोकने को सातों दिन 24 घंटे टीमें सक्रिय रहेंगी। करीब 20 इंफोर्समेंट एजेंसी पैसों के लेनदेन पर नजर रखेंगी।

    वहीं, सीमा पर मादक पदार्थ, अवैध शराब, जाली करेंसी, अनधिकृत राशि व बहुमूल्य धातुओं के लाने-ले जाने पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिले में 32 चेकपोस्ट को सक्रिय किया गया है। इसके लिए सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों से नियमित समन्वय किया जा रहा है और जल्द ही संयुक्त बैठक होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मद्य निषेध के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए 475 हॉटस्पॉट चिह्नित कर निरोधात्मक कार्रवाई तेज कर दी गई है। जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने गुरुवार को सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों (ईआरओ), सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों (एईआरओ), सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों एवं अन्य के साथ चुनाव तैयारियों की समीक्षा के क्रम में ये बातें कहीं।

    अधिकारियों को स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी एवं सहभागिता पूर्ण माहौल में चुनाव कराने के लिए सभी पदाधिकारियों से प्रतिबद्ध रहने की अपील की।

    हर गतिविधि का बनेगा डिजिटल रिकॉर्ड

    जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया को स्वच्छ, निष्पक्ष व भयमुक्त बनाने के लिए फ्लाइंग स्क्वायड, स्टैटिक सर्विलांस, वीडियो सर्विलांस और वीडियो व्यूइंग टीमों का गठन किया गया है।

    49 फ्लाइंग स्क्वायड, 183 स्टैटिक सर्विलांस टीमें, 42 वीडियो सर्विलांस व 42 वीडियो व्यूइंग टीमें बनाई गई हैं। ये प्रत्याशियों के चुनाव खर्च व अन्य गतिविधियों पर पैनी नजर रख सकें इसके लिए सभी टीमों को शुक्रवार को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

    इन टीमों के साथ जीपीएस युक्त वाहनों व वीडियोग्राफर भी होंगे जो हर गतिविधि का डिजिटल रिकार्ड बनाएंगे। टीमों का कार्य निर्वाचकों को डराने, धमकाने, नकद या उपहार वितरण जैसी प्रतिकूल गतिविधियों पर त्वरित कार्रवाई करना होगा। इस तंत्र के गठन का उद्देश्य आदर्श आचार संहिता व चुनावी व्यय पर सख्त निगरानी सुनिश्चित करना है।

    हर विधानसभा क्षेत्र में तीन या इससे अधिक फ्लाइंग स्क्वायड

    जिले की 14 विधानसभा क्षेत्रों में से हर एक में न्यूनतम तीन या उससे अधिक फ्लाइंग स्क्वायड का गठन किया गया है। ये चुनाव तिथि घोषित होने से मतदान की तिथि तक कार्य करेंगे।

    हर फ्लाइंग स्क्वायड व स्टैटिक सर्विलांस टीम में जीपीएस युक्त वाहन के साथ एक दंडाधिकारी, एक पुलिस पदाधिकारी, एक वीडियोग्राफर व तीन से चार सशस्त्र बल के जवान रहेंगे।

    असामाजिक तत्वों की निगरानी, प्रत्याशियों व अन्य लोगों द्वारा मतदाताओं को डराने-धमकाने, नकद या अन्य चीजें देकर प्रलोभन व अवैध खर्च रोकना होगा। उड़नदस्ता दल आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन एवं अन्य शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करेगा।

    यदि कहीं से नगद राशि, शराब, अन्य उपहार, रिश्वत, शस्त्रों, असामाजिक तत्वों की आवाजाही की सूचना मिलेगी तो शीघ्र उस स्थल पर पहुंचकर कार्रवाई कर रिपोर्ट देंगे। सभी गतिविधियों की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।