Narkatiaganj vidhan sabha chunav 2025 voting: कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू
Bihar election voting 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मंगलवार की सुबह सात से वोट डाले जा रहे हैं। इसके लिए चुनाव आयोग की ओर से सख्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। मतदान के लिए निर्धारित समय से पहले से ही लोग आकर लाइन में लग गए थे। अभी तक कहीं से भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है।

Bihar vidhan sabha chunav 2025 LIVE News Updates दूसरे चरण और अंतिम चरण के तहत मतदान हो रहा
डिजिटल डेस्क, पश्चिम चंपारण। Narkatiaganj Election 2025 voting / Bihar election 2025 phase 2 voting: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण और अंतिम चरण के तहत जिन सीटों पर अभी मतदान हो रहा है उनमें एक नरकटियागंज सीट भी है। यहां चुनाव आयोग की ओर से सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। चुनाव को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। यही वजह है मतदान शुरू होने के निर्धारित समय से पहले ही मतदाता कतारों में लगे दिख रहे हैं। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि दिन चढ़ने के साथ ही मतदान की प्रक्रिया और तेज होगी।
03-नरकटियागज विधान सभा
1.दीपक यादव --राजद
2.मो.मोतिउर्रहमान --बसपा
3. शाश्वत केदार---कांग्रेंस
4. संजय कुमार पांडेय -भाजपा
5. दिलशाद अहमद ---भौजी जनता पार्टी
6. मोहम्मद राशीद अजीम -नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी
7. मो. वसिउल्लाह ---जनसुराज पार्टी
8. इश्तेयाक अहमद---निर्दलीय
9. ध्रप राम----निर्दलीय
10. माया देवी---निर्दलीय
11. राजेंद्र प्रसाद यादव---निर्दलीय
12. समीर सुनु ----निर्दलीय

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।