Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूटीईटी के 8188 आवेदन पत्रों पर लटक रही निरस्तीकरण की तलवार

    By Edited By:
    Updated: Sat, 03 Nov 2018 10:18 AM (IST)

    शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे 8188 अभ्यर्थियों ने उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा के आवेदन में त्रुटियां हुई हैं।

    यूटीईटी के 8188 आवेदन पत्रों पर लटक रही निरस्तीकरण की तलवार

    नैनीताल (जेएनएन) : शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे 8188 अभ्यर्थियों ने उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा टीईटी के आवेदन पत्रों में कई गलतियां की हैं। यदि परीक्षार्थी ने गलतियां नहीं सुधारी तो उनके आवेदन रद हो जाएंगे। हालांकि गलती सुधारने के लिए परिषद ने 12 दिन का समय दिया है। प्राथमिक और जूनियर शिक्षक बनने के लिए टीईटी प्रथम व द्वितीय की परीक्षा दिसंबर माह में होनी है। परीक्षा का जिम्मा उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद को सौंपा गया है। अक्टूबर माह में अभ्यर्थियों ने खरीदकर भरे थे। आवेदन ओएमआर शीट में भरे गए थे। इन आवेदन पत्रों की परिषद द्वारा स्केनिंग कराई गई तो 8188 आवेदन में खामियां पाई गई है। आवेदनों में गलत कास्ट भरने, क्वालिफिकेशन गलत भरने, फोटो नहीं होने, दूसरी श्रेणी के कम शुल्क वाले आवेदन पत्र भरने, प्रथम या द्वितीय परीक्षा की जानकारी स्पष्ट नहीं होने की खामियां मिली है।
    परिषद ने ऐसे अभ्यर्थियों को 14 नवंबर तक समय दिया है। ऐसे आवेदनों की सूची परिषद ने विभागीय वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.यूबीएसई.यूके.जीओवी.इन में विभागीय परीक्षा टीईटी पर अपलोड कर दी है। अभ्यर्थी अपना नाम देखकर उनके सम्मुख जो भी गलती है, उसे सुधारने के लिए ओएमआर नंबर डालकर अपना प्रत्यावेदन परिषद के समक्ष जमा करेंगे। परिषद की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होने वाले प्रत्यावेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। उन्हें निरस्त कर दिया जाएगा। फिलहाल अभ्यर्थियों को एक मौका दिया जा रहा है। जिनके आवेदन में भी त्रुटि हो वह ठीक कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद फिर मौका नहीं मिलेगा।

     

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें