जेईई मेन का परिणाम हुए जारी, उत्तराखंड में प्रतीक रहे टॉपर
एनटीए ने जेईई मेन-2 का परिणाम जारी कर दिया है। साथ ही छात्रों की रैंक भी जारी की है। उत्तराखंड में प्रतीक टिबरेवाल ने टॉप किया है।
देहरादून, जेएनएन। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन-2 का परिणाम जारी कर दिया है। साथ ही छात्रों की रैंक भी जारी की है। उत्तराखंड में प्रतीक टिबरेवाल ने टॉप किया है। वह वेल्हम ब्वॉयज के छात्र हैं और इसी साल बारहवीं की परीक्षा दी है। जेईई मेन में 24 छात्रों ने 100 स्कोर प्राप्त किया है। पर प्रदेश का कोई भी छात्र इसमें शामिल नहीं है।
एनटीए ने अप्रैल के पहले और दूसरे सप्ताह में जेईई मेन-2 का आयोजन किया था। जबकि इसका पहला एडिशन जनवरी में आयोजित किया गया था। जिन छात्रों ने दोनों ही परीक्षा दी है उनका बेस्ट स्कोर यानी बेस्ट ऑफ टू लिया गया है। बता दें, जेईई एडवांस के लिए इस साल 2.45 लाख अभ्यर्थी क्वालीफाई घोषित किए गए हैं। जेईई एडवांस के लिए आवेदन प्रक्रिया तीन मई से शुरू होगी। यह परीक्षा 27 मई को आयोजित की जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि 9 मई है।
जेईई मुख्य परीक्षा का स्कोर एनआइटी, आइआइआइटी, सीएफटीआई और यहां तक की निजी इंजीनियरिंग और आर्किटेक्ट कॉलेजों के प्रवेश में लिए लागू होता है। राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में भी इसी के आधार पर प्रवेश मिलता है। जबकि जेईई एडवांस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में प्रवेश के लिए होता है। उधर, वेल्हम ब्वायज स्कूल की प्रधानाचार्य गुनमीत बिंद्रा ने प्रतीक को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह स्कूल के लिए गर्व की बात है।
यह है कटआफ
एनटीए ने दशमलव के सात स्थानों तक गणना करके अंक प्रतिशत के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की है। परीक्षा में सामान्य श्रेणी का कटऑफ 89.7548849 व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का 78.2174869 परसेंटाइल है। अन्य पिछड़ा वर्ग का 74.3166557, एससी का 54.0128155 व एसटी का 44.3345172 परसेंटाइल कटऑफ है। जबकि दिव्यांग का कटऑफ 0.1137173 है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।