वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा
घर में अकेले रह रहे बुजुर्गो की हत्या और लूटपाट की घटनाएं दिल्ली में दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं, जो निश्चित रूप से चिंता का विषय है। ये घटनाएं जहां एक ओर अपराधियों में पुलिस के घटते खौफ को रेखांकित करती हैं, वहीं यह भी संकेत करती हैं कि वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। ऐसी ही एक घटना पूर्वी दिल्ली की गीता कॉलोनी में शुक्रवार रात सामने आई, जहां बदमाशों ने बुजुर्ग महिला के हाथ-पैर बेल्ट से बांध कर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और लूटपाट को अंजाम देकर फरार हो गए। रात में बेटी घर पहुंची तो उसने मां की यह हालत देख फौरन अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस आशंका जता रही है कि बुजुर्ग महिला के साथ हुई इस घटना के पीछे साधु वेशधारी कुछ बदमाशों का हाथ हो सकता है। इस घटना से कुछ दिन पूर्व भी शकरपुर इलाके में बुजुर्ग दंपति की हत्या कर लूटपाट को अंजाम देने की वारदात सामने आई थी लेकिन पुलिस अब तक उस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं कर सकी है।
दिल्ली में बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक अकेले जीवन बसर कर रहे हैं। पुलिस ने उनकी सुरक्षा के लिए विशेष सेल भी बना रखा है, जिसमें बड़ी संख्या में बुजुर्गो ने रजिस्ट्रेशन करा रखा है। लेकिन वरिष्ठ नागरिकों के खिलाफ आए दिन हो रहे अपराध यह साबित करते हैं कि यह विशेष सेल अपने उद्देश्य को पूरा करने में पूरी तरह विफल साबित हो रहा है। दिल्ली में वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह आवश्यक है कि पुलिस बुजुर्गो के लिए बनाए गए विशेष सेल की कार्यप्रणाली की समीक्षा करे और बढ़ते अपराध के नए परिप्रेक्ष्य में उसे और कार्यशील बनाए, ताकि ऐसे अपराध से उन्हें बचाया जा सके। बुजुर्गो की देखभाल और उनकी शिकायतें सुनने के लिए बीट कांस्टेबलों को विशेष तौर पर प्रशिक्षित किया जाना चाहिए, ताकि वे समय-समय पर वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूछने के साथ ही उन्हें अपराधियों से बचाव के प्रति जागरूक भी कर सकें। साथ ही पुलिस को बुजुर्गो के खिलाफ होने वाले अपराध का जल्द खुलासा करने के प्रयास करने चाहिए, ताकि अपराधियों को सलाखों के पीछे डालकर उन्हें उनके अंजाम तक पहुंचाया जा सके और अपराधियों में पुलिस का खौफ पैदा किया जा सके।
[स्थानीय संपादकीय: दिल्ली]
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।