Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वास्तविक धर्म

    By Edited By:
    Updated: Thu, 12 Mar 2015 05:44 AM (IST)

    धर्म जीवन का शाश्वत और सार्वभौमिक तत्व है। स्वामी विवेकानंद ने कहा है कि मनुष्य में जो स्वाभाविक बल

    धर्म जीवन का शाश्वत और सार्वभौमिक तत्व है। स्वामी विवेकानंद ने कहा है कि मनुष्य में जो स्वाभाविक बल है, उसकी अभिव्यक्ति धर्म है। धर्म का अर्थ है-आत्मा को आत्मा के रूप में उपलब्ध करना, न कि जड़ पदार्थ के रूप में। भगवान महावीर ने कहा है कि धर्म शुद्ध आत्मा में ठहरता है और शुद्ध आत्मा का दूसरा नाम है अपने स्वभाव में रमण करना और स्वयं के द्वारा स्वयं को देखना। असल में वास्तविक धर्म तो स्वयं से स्वयं का साक्षात्कार ही है। यह नितांत वैयक्तिक विकास की क्रांति है। विडंबना यह है कि हम धर्म के वास्तविक स्वरूप को भूल गए हैं। धर्म की भिन्न-भिन्न परिभाषाएं और भिन्न-भिन्न स्वरूप बना लिए हैं। जीवन की सफलता-असफलता के लिए व्यक्ति स्वयं और उसके कृत्य जिम्मेदार हैं। इन कृत्यों और जीवन के आचरणों को आदर्श रूप में जीना और उनकी नैतिकता-अनैतिकता, अच्छाई-बुराई आदि को स्वयं द्वारा विश्लेषित करना यही धर्म का मूल स्वरूप है। धर्म को भूलते जाना या उसके वास्तविक स्वरूप से अनभिज्ञ रहने का ही परिणाम है कि व्यक्ति हर क्षण दुख और पीड़ा को जीता है, तनाव का बोझ ढोता है, चिंताओं को विराम नहीं दे पाता, लाभ-हानि, सुख-दुख, हर्ष-विषाद को जीते हुए जीवन के अर्थ को अर्थहीन बनाता है। वह असंतुलन और आडंबर में जीते हुए कहीं न कहीं जीवन को भार स्वरूप महसूस करता है जबकि इस भार से मुक्त होने का उपाय उसी के पास और उसी के भीतर है। जरूरत है अंतस में गोता लगाने की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब-जब वह इस तरह की कोशिश करता है तो उसे महसूस होता है कि जीवन तो बहुमूल्य है, श्रेष्ठ है, आनंदमय और आदर्श है। लेकिन जब यह महसूस होता है कि श्रेष्ठताओं के विकास में अभी बहुत कुछ शेष है तो इसका कारण स्वयं को पहचानने में कहीं न कहीं चूक है। यही कारण है कि मनुष्य समस्याओं से घिरा हुआ है। मनुष्य के लिए यह जरूरी है कि वह सोचे कि मैं जो कुछ हूं उसे स्वीकृति दूं, जो नहीं हूं उसका अहं न पालूं। आखिर स्वयं को स्वयं से ज्यादा और कौन जान सकता है। धर्म को हम भीतर न तलाश कर बाहर तलाशने की भूल कर रहे हैं। कभी हम उसे मंदिर-मस्जिद, गुरुद्वारा में तलाशते हैं तो कभी सिद्धांतों, कर्मकांडों, रीति-रिवाजों और परंपराओं में खोजते हैं। धर्म का महत्वपूर्ण पड़ाव यही है कि हम सही को सही समझें और गलत को गलत।

    [ललित गर्ग]