Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    क्या चश्मे से कम होता है आकर्षण?

    By Edited By:
    Updated: Mon, 07 Apr 2014 11:43 AM (IST)

    एक रिसर्च के अनुसार चश्मा पहनने से लड़कियों के चेहरे का आकर्षण खत्म हो जाता है। इस विषय पर हमने दिल्ली के युवाओं से बात की तो कई अलग-अलग मत सामने आए। जहां ज्यादातर युवाओं को लगता है कि विभिन्न प्रकार के चश्मे इन दिनों बेहद ट्रेंड में हैं। और इन्हें पहनकर लड़कियां आकर्षक लगती हैं। वहीं कुछ युवाओं

    एक रिसर्च के अनुसार चश्मा पहनने से लड़कियों के चेहरे का आकर्षण खत्म हो जाता है। इस विषय पर हमने दिल्ली के युवाओं से बात की तो कई अलग-अलग मत सामने आए। जहां ज्यादातर युवाओं को लगता है कि विभिन्न प्रकार के चश्मे इन दिनों बेहद ट्रेंड में हैं। और इन्हें पहनकर लड़कियां आकर्षक लगती हैं। वहीं कुछ युवाओं ने रिसर्च की बात को शत प्रतिशत सही माना।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्सपर्ट की सलाह जरूरी

    चश्मा पहन कर कोई लड़की एडवांस्ड दिखेगी या बहनजी, यह बात पूरी तरह से उसके चेहरे के आकार और चश्मे के चुनाव पर निर्भर करती है। मुझे लगता है कि गोलाकार चेहरे वाली लड़कियों पर गीक लुक ज्यादा सूट नहीं करता। वहीं ओवल और रेक्टैंग्युलर शेप्ड फेस पर चश्मा कहीं ज्यादा फबता है। इसलिए चश्मे के चुनाव के लिए किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर लेनी चाहिए। क्योंकि चेहरे को सूट न करता चश्मा चुनना आपको कई बार हंसी का पात्र बना देता है।

    दब जाती है काबिलीयत

    मैं इस रिसर्च से सहमत नहीं हूं। मुझे लगता है कि आजकल गीक लुक काफी ट्रेंड में है और लड़कियां इसे काफी पसंद कर रही हैं। बॉलीवुड में दीपिका पादुकोण, सोनम कपूर और हॉलीवुड में किम करदाशियां के चश्मे कैरी करने के स्टाइल ने सभी लड़कियों को दीवाना बना रखा है। कैट आइ और बटरफ्लाइ शेप्ड फ्रेम्स लुक में वाओ फैक्टर जोड़ देते हैं। मुझे लगता है कि चश्मा लगाकर लड़कियों का कॉन्फिडेंस कई गुना बढ़ जाता है। वे इंटेलेक्चुअल भी दिखती हैं और ग्लैमरस भी।

    हर क्षेत्र में अग्रणी हैं लड़कियां

    मुझे लगता है, इस रिसर्च में अन्य देशों की लड़कियों से बात के आधार पर निष्कर्ष निकाला गया होगा। क्योंकि भारत में तो पिछले कुछ सालों में चश्मा का़फी चर्चित हो गया है। यहां की लड़कियों के कॉम्प्लेक्शन और फेसकट पर चश्मा सूट भी करता है। मेरी कई फ्रेंड्स तो आइसाइट कमजोर न होने के बावजूद चश्मा पहनती हैं और बेहद ग्लैमरस दिखती हैं।

    स्मार्टनेस का प्रतीक है चश्मा

    मैं इस रिसर्च से बिलकुल भी सहमत नहीं हूं। मुझे लगता है कि फैशन की हालिया हलचलों के बाद अब चश्मा पहनना पिछड़ेपन की निशानी नहीं रही। बल्कि यह अब आधुनिकता का प्रतीक बन गया है। लड़कियां चश्मा पहन कर बेहद आकर्षक लगती हैं। उन्हें कोई कॉम्प्लेक्स नहीं होता। वो भी जानती हैं कि चश्मा पहनकर वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

    अनस्टाइलिश है चश्मा

    हां, मैं इस रिसर्च से पूरी तरह सहमत हूं। चश्मा कितना भी चलन में आ जाए, लेकिन यह कहीं न कहीं आपके चेहरे के फीचर्स को छुपा देता है। फिल्मी अभिनेत्रियां चश्मा पहन कर अच्छी लगती हैं क्योंकि उनके आगे-पीछे स्टाइलिस्ट्स की फौज होती है। लेकिन आम लड़कियां चश्मा पहनकर अपने फीचर्स को उतना हाइलाइट नहीं कर पाती हैं। मैं भी पढ़ते समय ही चश्मा लगाती हूं। जब कहीं आउटिंग पर या पार्टी में जाना होता है, तो चश्मा उतारकर ही जाती हूं। क्योंकि मैं बिना चश्मे के ज्यादा अच्छी लगती हूं।

    (-ज्योति द्विवेदी)