Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मजदूरों के लिए बनाई गई जींस, कैसे बन गई फैशन स्टेटमेंट, जानें इसकी दिलचस्प कहानी

    जींस फैशन की दुनिया में एक स्टाइल स्टेटमेंट बन चुकी है। बाजार में तरह-तरह की जींस देखने को मिलती हैं जिन्हें अलग-अलग कंपनियां बन रही हैं। आरामदायक होने के साथ-साथ यह देखने में काफी फैशनेबल भी लगती है। हालांकि इसमें बनी छोटी-सी जेब (Small Pockets in Jeans) का क्या काम है क्या इस बारे में आपने कभी सोचा है? नहीं तो आइए जानते हैं इसका इतिहास।

    By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Mon, 30 Dec 2024 09:36 AM (IST)
    Hero Image
    जींस की छोटी पॉकेट का क्या है काम? (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। History of Denim Pockets: अगर आपने अपनी जींस को कभी गौर से देखा होगा, तो आपको एक बेहद छोटी सी पॉकेट (jeans small pockets) नजर आई होगी। यह जेब इतनी छोटी होती है कि इसमें एक सिक्के से ज्यादा कुछ नहीं रखाा जा सकता है। ऐसे में आपने कभी सोचा है कि जींस की उस छोटी सी पॉकेट का क्या काम है (purpose of tiny pockets)? यह पॉकेट आमतौर पर दाहिने तरफ होती है और इतनी छोटी होती है कि लोग इसे ज्यादातर इग्नोर ही कर देते हैं। इस पर ध्यान नहीं देते, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस छोटी-सी पॉकेट का एक लंबा और दिलचस्प इतिहास है? आइए इस आर्टिकल में हम इसी बारे में जानने की कोशिश करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पॉकेट वॉच का जमाना

    इस छोटी पॉकेट को अक्सर "वॉच पॉकेट" कहा जाता है। इसका कारण यह है कि 19वीं सदी में जब जींस का आविष्कार हुआ था, तब घड़ियां कलाई पर नहीं, बल्कि जेब में रखी जाती थीं। इन घड़ियों को "पॉकेट वॉच" कहा जाता था। जींस की इस छोटी पॉकेट को खासतौर से इन पॉकेट वॉच को रखने के लिए डिजाइन किया गया था। यह पॉकेट इतनी छोटी इसलिए बनाई गई थी, ताकि पॉकेट वॉच सुरक्षित रूप से फिट हो जाए और काम करते समय बाहर न निकले। पॉकेट वॉच को संभालकर रखा जा सके इसलिए इस जेब को बनाया जाता था, लेकिन इतना ही नहीं। उस वक्त जींस सभी के लिए नहीं बनाई गई थी। कुछ खास लोग ही जींस पहना करते थे।

    यह भी पढ़ें: स्टाइलिश, स्लिम लुक के साथ और भी कई फायदे हैं हाई वेस्ट जींस पहनने के

    मजदूरों की जरूरतें

    जींस का आविष्कार मूल रूप से मजदूरों के लिए किया गया था। उस समय मजदूरों को काफी मेहनत करनी पड़ती थी। इस कारण उन्हें ऐसी पैंट की जरूरत थी, जो मजबूत हो और आसानी से फटे नहीं। इसके लिए जींस बनाई गई। जींस का कपड़ा काफी मोटा होता है। इस वजह से न तो यह आसानी से फटती थी, न जल्दी गंदी होती थी। मजदूरों के पास घड़ी रखने के लिए कोई सुरक्षित जगह नहीं होती थी। इसीलिए जींस में यह छोटी पॉकेट बनाई गई, ताकि मजदूर अपनी घड़ी को सुरक्षित रूप से रख सकें और समय का पता लगा सकें।

    आज का समय

    आजकल तो बहुत कम लोग पॉकेट वॉच का इस्तेमाल करते हैं, फिर भी जींस की इस छोटी पॉकेट को बनाया जाता रहता है। इसका कारण यह है कि यह अब फैशन का एक हिस्सा बन चुकी है। कई लोग इस छोटी पॉकेट को एक स्टाइल स्टेटमेंट के रूप में देखते हैं। हालांकि, कुछ लोग इसमें सिक्के, चाबियां या अन्य छोटी चीजें रखते हैं।

    यह भी पढ़ें: स्टाइल के साथ चाहिए हो कम्फर्ट, तो बेस्ट ऑप्शन हैं Cargo Pants, कूल लुक पाने के लिए अपनाएं 5 टिप्स