Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप या हम हाथ लगाएंगे, तो चिपक जाएंगे, लेकिन बिजली के तार पर बैठे पक्षियों को क्यों नहीं लगता करंट?

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 02:40 PM (IST)

    आपने देखा होगा की हाई वोल्टेज वाले तारों पर पक्षी आराम से बैठे रहते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इससे उन्हें करंट क्यों नहीं लगता (Birds Don't Get Electrocuted on Wire)। वहीं अगर आप या हम इन तारों को छू लें, तो हमें बिजली का तेज झटका लगेगा। आइए जानें आखिर क्या है इसके पीछे का रहस्य।

    Hero Image

    हाई वोल्टेज तार पर क्यों नहीं लगता पक्षियों को करंट? (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बिजली के खंभों या तारों पर आपने कई बार देखा होगा कि पक्षी बैठे रहते हैं। लेकिन इन तारों से इतनी हाई वॉट का करंट गुजरता है कि अगर गलती से किसी इंसान ने छू लिया, तो उससी से चिपककर रह जाएगा। लेकिन पक्षियों के साथ ऐसा नहीं होता। वे आराम से तारों पर बैठे रहते हैं और उन्हें जरा-सा झटका भी नहीं लगता। क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है (Why Birds don't get electric shock on wire)? इस सवाल का जवाब और कहीं नहीं, बल्कि साइंस में छिपा है। आइए समझते हैं कि क्यों पक्षियों को बिजली के तार से करंट नहीं लगता। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    इलेक्ट्रिक फ्लो कैसे होता है?  

    करंट फ्लो तभी होता है जब दो बिंदुओं के बीच वोल्टेज में अंतर (Voltage Difference) हो। यानी अगर एक तार का एक हिस्सा ज्यादा वोल्टेज पर हो और दूसरा हिस्सा कम वोल्टेज पर, तो करंट उस तार से फ्लो होगा। लेकिन अगर दोनों बिंदुओं पर वोल्टेज समान हो, तो करंट फ्लो नहीं करेगा।  

     

    पक्षियों को क्यों नहीं लगता करंट?


    वोल्टेज में अंतर नहीं होता

    जब कोई पक्षी बिजली के तार पर बैठता है, तो उसके दोनों पैर एक ही इलेक्ट्रिक पोटेंशियल पर रहते हैं। इसलिए बिजली के इलेक्ट्रॉन्स उनके शरीर से नहीं गुजरते और उन्हें करंट नहीं लगता। इसे आसान शब्दों में ऐसे समझें कि तार और पक्षी के बीच वोल्टेज में अंतर न होने की वजह से उन्हें करंट नहीं लगता। 

     

    जमीन से नहीं होता कॉन्टेक्ट

    बिजली हमेशा एक क्लोज लूप में बहती है, यानी एक खंभे से तार के जरिए फ्लो करके दूसरे खंभे से धरती में जाती है। धरती का इलेक्ट्रिक पोटेंशियल जीरो होता है। इसलिए बिजली तेजी से धरती की ओर ट्रैवल करती है। इस बीच अगर आपका शरीर इसके कॉन्टेक्ट में आ जाए और आप धरती से सटे हुए हैं, तो करंट आपके शरीर से फ्लो करते हुए धरती में चला जाएगा। लेकिन पक्षी जब तार पर बैठते हैं, तो वे धरती के संपर्क में नहीं होते। यह भी एक कारण है कि उन्हें बिजली का झटका नहीं लगता। 


    क्या हो अगर पक्षी दो तारों को छू ले? 

    अगर कोई पक्षी एक साथ दो अलग-अलग तारों को छू ले या एक तार और जमीन के बीच संपर्क बना ले, तो पोटेंशियल डिफरेंस के कारण करंट उसके शरीर से गुजरेगा और उसे झटका लगेगा। इसी कारण बड़े पक्षी (जैसे गिद्ध या बाज) कभी-कभी करंट लगने से मर जाते हैं, क्योंकि उनके पंख फैलने पर दो तारों या तार और ट्रांसफॉर्मर के बीच संपर्क हो सकता है।  

     

    इंसानों को करंट क्यों लगता है?  

    जब कोई इंसान बिजली के तार को छूता है, तो अक्सर उसके पैर जमीन पर होते हैं और क्योंकि जमीन जीरो वोल्टेज पर होती है और तार हाई वोल्टेज पर, इसलिए वोल्टेज डिफरेंस के कारण करंट इंसान के शरीर से होकर जमीन में फ्लो होता है, जिससे उसे करंट लगता है। अगर इंसान हवा में लटककर एक ही तार को छुए और जमीन से कोई संपर्क न हो, तो उसे भी करंट नहीं लगेगा (जैसे पावर लाइन मेंटेनेंस वर्कर करते हैं)।