Move to Jagran APP

सड़क नहीं, बल्कि इस काम के लिए हुआ था Traffic Signal का आविष्कार, बिजली के बजाय गैस से किया जाता था ऑपरेट

आज हर चौराहे पर आपको ट्रैफिक सिग्नल (Traffic Signal) लगे दिख जाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनकी शुरुआत भला कैसे और कहां से हुई थी? बता दें साल 1868 में इन्हें ब्रिटेन में पहली बार इंस्टॉल किया गया था लेकिन उस जमाने में तो सड़कों पर आज जैसी भीड़भाड़ भी नहीं थी। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि भला किसे और क्यों इसकी जरूरत महसूस हुई?

By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Sat, 08 Jun 2024 09:16 PM (IST)
Hero Image
सड़कों के लिए नहीं, तो आखिर किसलिए हुआ था Traffic Signal का आविष्कार? (Image Source: X)