KBC: किस राजा को हिरण से मिला था सौ वर्ष तक बाघ बनने का श्राप? क्या आप जानते हैं KBC के इस प्रश्न का उत्तर
Padma Purana सात करोड़ के लिए बिग बी (अमिताभ बच्चन) ने जसकरण से जो सवाल पूछा था वह यह था कि कि पद्म पुराण के अनुसार किस राजा को एक हिरण के श्राप के कारण सौ वर्ष तक बाघ बनकर रहना पड़ा था? इसके लिए उन्हें चार विकल्प दिए गए थे जो इस प्रकार थे - 1. क्षेमधूर्ति 2.धर्मदत्त 3.मितध्वज 4.प्रभंजन। क्या आप जानते हैं इसका सही उत्तर।
नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क। KBC 7 Crore ka Sawal: केबीसी में पद्म पुराण से पूछे गए इस प्रश्न का सही उत्तर है राजा प्रभंजन। हालांकि जसकरण इसका सही उत्तर नहीं दे पाए और एक करोड़ रुपये जीतकर वापिस चले गए। पद्म पुराण के अनुसार, राजा प्रभंजन को हिरण के अभिशाप के कारण सौ वर्षों तक बाघ के रूप में रहना पड़ा था। क्या आप जानते हैं इसके पीछे की पौराणिक कथा। अगर नहीं, तो चलिए जानते हैं हिरण द्वारा राजा को दिए गए इस श्राप का कारण।
ये है पौराणिक कथा
राजा प्रभंजन एक बार वन में शिकार खेलने गए थे। उन्हें झाड़ियों में एक हिरनी दिखाई दी जिस पर राजा ने बाण चला दिया। जिस समय हिरण को बाण लगा, वह अपने नवजात बच्चे को दूध पिला रही थी। बाण लगने पर हिरणी ने राजा से कहा- तूने एक माता को तब मारा है, जब वह अपने बच्चे को दूध पिला रही थी। मेरे मांस के लालच में तुमने एक नवजात बच्चे से उसका आहार छीना है। तब हिरणी ने अपने अंतिम समय में राजा को श्राप देते हुए कहा कि - मैं तुझे श्राप देती हूं कि तू हिंसक पशु बाघ बन जाएगा।
यह भी पढ़ें - Lord Shiva: कठोर तपस्या के दौरान भगवान शिव ने यूं ली थी माता पार्वती की परीक्षा, जानिए पौराणिक कथा
हिरनी ने बताया श्राप से मुक्ति का तरीका
हिरनी का श्राप सुनकर राजा दुखी हो गया। उसे अपनी गलती का एहसास हुआ। राजा ने हिरनी से कहा कि राजा होने के कारण मुझे शिकार का अधिकार तो है, लेकिन किसी बच्चे से आहार छीनने का अधिकार नहीं। परंतु, मैं यह नहीं जानता था कि तुम उस समय अपने बच्चे को दूध पिला रही हो। मेरा अपराध क्षमा करो और इस श्राप से मुक्ति का मार्ग बताओ। तब हिरनी ने कहा कि तुम सौ वर्षों तक बाघ की योनि में रहोगे। उसके बाद नन्दा नाम की एक गाय से तुम्हें शास्त्रों का ज्ञान मिलेगा। जिसके बाद तुम श्राप से मुक्त हो जाओगे। श्राप के कारण राजा प्रभंजन बाघ की योनि में चले गए और 100 वर्षों तक इसी योनि में रहे।
डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।