Move to Jagran APP

1800 साल पहले ईरान के रास्ते भारत पहुंचा था Santoor, इस वजह है कहलाता है सौ तार वाली वीणा

Santoor एक प्रसिद्ध वाद्य यंत्र है जिसका इस्तेमाल खासतौर पर शास्त्रीय संगीत में किया जाता है। इसकी मधुर आवाज आज भी लोगों को मंत्रमुग्ध कर देती है और उनके कानों में मिठास घोल देती है। यह यंत्र काफी हद तक पियानो और कॉर्डोफोन के समान होता हैं। वहीं इसमें मौजूद 100 तार की वजह से इसे सौ तार वाली वीणा भी कहा जाता है। आइए जानते हैं इसका इतिहास।

By Harshita Saxena Edited By: Harshita Saxena Updated: Sat, 06 Jul 2024 06:22 PM (IST)
Hero Image
जानें संतूर का 1800 साल पुराना इतिहास (Picture Credit- Facebook)