बिलियनेयर्स क्लब में शामिल हुए Google CEO सुंदर पिचाई, इतने करोड़ रुपये हो गई नेटवर्थ
गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई अब बिलियनेयर्स क्लब में शामिल हो गए हैं उनकी संपत्ति 9517 करोड़ रुपये हो गई है। गूगल का सीईओ बनने के बाद उन्हें यह उपलब्धि मिली है। 2023 में उनकी सैलरी में गिरावट आई लेकिन कंपनी के शेयरों में तेजी से उनकी संपत्ति बढ़ी है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई अब बिलियनेयर्स क्लब में शामिल हो गए हैं। उनकी कुल संपत्ति 1.1 अरब डॉलर यानी 9517 करोड़ रुपये हो गई है। गूगल का सीईओ बनने के करीब 10 साल बाद सुंदर पिचाई को यह उपलब्धि हासिल हुई है।
2024 में सुंदर पिचाई की सैलरी में काफी गिरावट दर्ज की गई थी। अल्फाबेट की एनुअल रिपोर्ट के अनुसार, पिचाई को 2022 में 1955 करोड़ रुपये की सैलरी मिली थी। लेकिन 2023 में उन्हें महज 93 करोड़ रुपये की सैलरी मिली।
2019 में बने थे अल्फाबेट के सीईओ
अल्फाबेट दरअसल गूगल की पैरेंट कंपनी है। भारतीय मूल के सुंदर पिचाई 2015 में गूगल के सीईओ बनाए गए थे। उनकी कार्य कुशलता और शानदार मैनेजमेंट को देखते हुए पिचाई को 2019 में अल्फाबेट की भी जिम्मेदारी दे दी गई। तब से सुंदर पिचाई अल्फाबेट और गूगल दोनों के सीईओ का पदभार संभाल रहे हैं।
बीते कुछ दिनों से अल्फाबेट के शेयरों में काफी तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में मजबूती और लगातार मिल रही सफलता के चलते सुंदर पिचाई की अनुमानित संपत्ति 9571 करोड़ रुपये हो गई है। अगर फोर्ब्स की रियल टाइम लिस्ट के आंकड़े देखें, तो पिचाई की कुल संपत्ति 10 हजार करोड़ को पार कर गई है।
सुंदर पिचाई के अलावा कई अन्य भारतीय मूल के लोग भी दुनिया की जानी-मानी कंपनियों में सीईओ की रेंक संभाल रहे हैं। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला की नेटवर्थ 9517 करोड़ रुपये, एडोब इंक के सीईओ शांतनु नारायण की नेटवर्थ 2058 करोड़, यूट्यूब के सीईओ नील मोहन की नेटवर्थ 1298 करोड़ रुपये है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।