Delhi Crime: तीन राज्यों के 70 आपराधिक मामले में शामिल बदमाश गिरफ्तार, जयपुर पुलिस ने घोषित किया था इनाम
जयपुर पुलिस द्वारा वांछित अंतरराज्यीय अपराधी संजय पहाड़िया को दिल्ली में क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। उस पर चोरी और शस्त्र अधिनियम के उल्लंघन सह ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। जयपुर में चोरी के एक मामले में वांछित अंतरराज्यीय अपराधी संजय पहाड़िया को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। 2022 में इसके खिलाफ जवाहर नगर थाना, जयपुर में केस दर्ज किया गया था। इसके खिलाफ दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में चोरी व शस्त्र अधिनियम के उल्लंघन सहित 70 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। जयपुर पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम रखा था।
डीसीपी आदित्य गौतम के मुताबिक संजय पहाड़िया, संगम विहार का रहने वाला है। वह तीन साल से अधिक समय से गिरफ्तारी से बच रहा था। वह अपने सहयोगी मोहम्मद जावेद उर्फ गंजू के साथ मिलकर जयपुर में वारदात को अंजाम दिया था।
वर्ष 2022 में जयपुर में हुई थी बड़ी चोरी
आठ मार्च 2022 की रात को जयपुर के जवाहर नगर इलाके में एक बड़ी चोरी हुई। करोड़ों के सोना और हीरा के आभूषण समेत लाखों नकदी व एक करोड़ विदेशी मुद्रा सहित कीमती सामान चोरी हो गया था।
जांच के दौरान अपराध में इस्तेमाल की गई एक कार संजय पहाड़िया के पास पाई गई। काफी प्रयासों के बावजूद आरोपित गिरफ्तारी से बचने में कामयाब रहा, जिसके बाद जयपुर पुलिस ने इनाम घोषित कर दिया था।
संगम विहार से हुई गिरफ्तारी
हाल ही में क्राइम ब्रांच काे आरोपित को ट्रैक करने का काम सौंपा गया था। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में विस्तृत विश्लेषण और खुफिया जानकारी एकत्र करने के बाद अंतत: आरोपित को 10 जून को संगम विहार से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधिकारी का कहना है कि संजय पहाड़िया 2004 से आपराधिक वारदात करना शुरू किया था। उसने अपने साथियों जितेंद्र उर्फ गोलू और मोहम्मद जावेद उर्फ गंजू के साथ अपनी आपराधिक गतिविधियों की शुरुआत की।
उसने जयपुर में चोरी में अपनी भूमिका कबूल की, जिसमें रोहित चौधरी गिरोह के मोहम्मद जावेद उर्फ गंजू की संलिप्तता की थी। जावेद हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, जबरन वसूली और अन्य मामलों में शामिल रहा है। संजय ने यह भी स्वीकार किया कि चोरी में इस्तेमाल की गई गाड़ी को अपराध के बाद बेच दिया गया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।