Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में अब इन वाहन चालकों की भी खैर नहीं, 1 जुलाई से तेज होगी धड़पकड़; पढ़ें पूरी डिटेल

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 02:13 AM (IST)

    दिल्ली में बिना पीयूसीसी वाले वाहनों पर अब सख्त कार्रवाई होगी। 1 जुलाई से पेट्रोल पंपों पर ऐसे वाहनों का 10 हजार का चालान कटेगा। परिवहन विभाग ने 520 पेट्रोल पंपों पर कैमरा सिस्टम लगाया है। सरकार ने प्रदूषण को लेकर सख्ती बढ़ा दी है पहले चेतावनी दी जाती थी लेकिन अब सीधे चालान काटा जाएगा। वाहन चालकों को पीयूसीसी प्रमाण पत्र बनवाने की सलाह दी गई है।

    Hero Image
    बगैर पीयूसीसी वाले वाहन मालिकों की भी एक जुलाई से खैर नहीं।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। बगैर पीयूसीसी (प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र) वाले वाहनों की भी अब खैर नहीं है। एक जुलाई से बगैर पीयूसीसी वाले वाहनों का पेट्रोल पंप पर पहुंचते ही 10 हजार का चालान कटेगा। उम्र पूरी कर चुके वाहनों की धड़पकड़ के साथ साथ ई-चालान के तहत वाहन मालिक के मोबाइल नंबर पर चालान की सूचना भी भेजे जाने का काम शुरू होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवहन विभाग ने 520 पेट्रोल पंपों पर कैमरा सिस्टम लगाकर यह व्यवस्था तैयार की है। अभी तक इस सेवा का कुछ पेट्रोप पंपों पर ट्रायल चल रहा था, अब इसे सभी पेट्रोप पंपों पर नियमित तौर पर शुरू किया जा रहा है।

    दिल्ली सरकार प्रदूषण को लेकर और सख्त हो गई

    जिस तरह से दिल्ली में प्रदूषण की समस्या बनी हुई है, दिल्ली सरकार इसे लेकर और सख्त हो गई है। इससे पहले सरकार ने पेट्रोल पंप पर ऐसे वाहन के पहुंचने पर चेतावनी देकर दाे घंटे का समय देने की योजना बनाई थी, यानी लोगों को सूवना देकर दो घंटे का समय दिया जाता कि वे अपने वाहन का पीयूसीसी बनवा लें और इस समय के अंदर भी वे अगर पीयूसीसी नहीं बनवाते हैं तो चालान काटा जाता। मगर प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिहाज से सरकार ने योजना में बदलाव किया है, अब सीधे चालान कटेगा।

    प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र बनवाना ना भूलें

    ऐसे में सलाह यही है कि दिल्ली में अगर वाहन चला रहे हैं तो प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र बनवाना ना भूलें, अगर किसी कारण से इसे नहीं बनवा पाए हैं तो तुरंत बनवा लें, अन्यथा आप मुश्किल में फंस सकते हैं और आप का चालान हो सकता है। दिल्ली के सभी पेट्रोल पंपों पर एआई आधारित सीसीटीवी कैमरों ने काम शुरू किए गए हैं।