Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Exit Poll 2025: 27 साल का वनवास खत्म! 11 में से 9 एक्जिट पोल के दावों में बीजेपी की बन रही सरकार

    Updated: Wed, 05 Feb 2025 11:27 PM (IST)

    Delhi Exit Poll 2025 दिल्ली में आज 5 फरवरी को मतदान संपन्न हुआ। मतदान के ठीक बाद एक्जिट पोल के सर्वे आए। ज्यादातर सर्वे में यह दावा किया गया कि दिल्ली में बीजेपी सरकार बना रही है। 11 में से 9 एक्जिट पोल ने बीजेपी की जीत का अनुमान लगाया है। 2 एक्जिट पोल में आप की जीत का अनुमान जताया गया है।

    Hero Image
    दिल्ली चुनाव के 11 एक्जिट पोल में से नौ में भाजपा की जीत का दावा किया गया है।

    जेएनएन, नई दिल्ली। दिल्ली में बुधवार को विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद जितने भी एक्जिट पोल और सर्वे सामने आए हैं, वह राजधानी में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनने की तरफ इशारा कर रहे हैं। इन एक्जिट पोल और सर्वे के आधार पर दिल्ली में भाजपा का 27 साल का वनवास खत्म होता दिख रहा है। 11 एक्जिट पोल में से नौ में भाजपा की जीत और दो में आम आदमी पार्टी की जीत का अनुमान लगाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक एक्जिट पोल में दोनों के बीच कड़ी टक्कर बताई गई है, जिसमें भाजपा को बढ़त मिलती दिखाई गई है। उधर, कांग्रेस को पिछले चुनाव के मुकाबले कोई खास बढ़त नहीं मिलने का अनुमान है। बता दें कि चुनाव आयोग आठ फरवरी को मतगणना के बाद आधिकारिक नतीजों की घोषणा करेगा।

    36 का है बहुमत का आंकड़ा

    • 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में 36 बहुमत का आंकड़ा है। आप के पास वर्तमान में 62 विधायक हैं, भाजपा के पास आठ और कांग्रेस के पास कोई नहीं है। राजधानी में वर्ष 2013 से आम आदमी पार्टी की सरकार है। भाजपा 1993-98 में आखिरी बार दिल्ली में सत्ता में आई थी।
    • हालांकि, पिछले तीन विधानसभा चुनावों के नतीजों पर नजर डालें तो एक्जिट पोल दिल्ली के मतदाताओं का मूड भांपने में विफल रहे हैं। वर्ष 2013 में जहां खंडित जनादेश था तो वर्ष 2015 व 2020 में आप की एकतरफा जीत का अनुमान लगाने में भी एग्जिट पोल विफल रहे थे।

    दिल्ली का एक्जिट पोल - 2025

    मैट्रिज

    बीजेपी -35-40

    आप 32-37

    कांग्रेस-0-1

    अन्य-0-0

    जेवीसी

    बीजेपी-39-45

    आप-22-31

    कांग्रेस-0-2

    अन्य-0-1

    चाणक्य स्ट्रैटेजीज

    बीजेपी-39-44

    आप- 25-28

    कांग्रेस-2-3

    अन्य-0-0

    पीपुल्स पल्स

    बीजेपी-51-60

    आप-10-19

    कांग्रेस-0-0

    अन्य-0-0

    पीपुल्स इनसाइट

    बीजेपी-40-44

    आप-24-29

    कांग्रेस-0-1

    अन्य-0-0

    पोल डायरी

    बीजेपी-42-50

    आप-18-25

    कांग्रेस-0-2

    अन्य-0-0

    पी-मार्क

    बीजेपी-39-49

    आप-21-31

    कांग्रेस-0-1

    अन्य-0-0

    वी-प्रीसाइड

    बीजेपी-18-23

    आप-46-52

    कांग्रेस-0-1

    अन्य-0-0

    माइंड ब्रिक

    बीजेपी-21-25

    आप-44-49

    कांग्रेस-0-1

    अन्य-0-0

    डीवी-रिसर्च

    बीजेपी-36-44

    आप-26-34

    कांग्रेस-0-0

    अन्य-0-0

    एसएएस

    बीजेपी-38-41

    आप-27-30

    कांग्रेस-1-3

    अन्य-0-1

    दिल्ली में शाम छह बजे तक 57.89 प्रतिशत मतदान

    • विधानसभा चुनाव में बुधवार को शाम छह बजे तक दिल्ली में 57.89 प्रतिशत मतदान हुआ। सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 2,696 मतदान स्थलों पर बने 13,766 मतदान केंद्रों पर हुए मतदान में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर ईवीएम में खराबी और मतदान प्रभावित होने की भी कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई। दिल्ली में एक करोड़ 56 लाख 14 हजार मतदाता हैं।
    • दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शाम छह बजे के बाद भी करीब दो मतदान केंद्रों पर मतदान चल रहा था। इस वजह से मत प्रतिशत का वास्तविक आंकड़ा देर रात तक बदल सकता है।
    • वर्ष 2020 के पिछले विधानसभा चुनाव में 62.60 प्रतिशत मतदान हुआ था। मतदान के बाद अब आठ फरवरी को मतगणना होगी। उस दिन 699 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।

    मिल्कीपुर उपचुनाव में 65.35 प्रतिशत मतदान

    बुधवार को उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के मतदान में 65.35 प्रतिशत मतदाताओं ने हिस्सा लिया, जो वर्ष 2022 के चुनाव में पड़े 60.44 प्रतिशत से 4.81 प्रतिशत अधिक है।

    मैदान में 10 उम्मीदवार हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद और भाजपा के चंद्रभानु पासवान के बीच है। जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने का दावा किया है।

    उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर मतदान में गड़बड़ी के आरोपों से जुड़े वीडियो का खंडन किया है। बता दें कि मिल्कीपुर सीट राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण अयोध्या जिले का हिस्सा है।

    comedy show banner
    comedy show banner