Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कनाडा में छात्रा की मौत, शव को भारत लाने में लग रहे हैं 15 लाख रुपये; परिवार ने PM मोदी से लगाई मदद की गुहार

    Updated: Mon, 23 Jun 2025 07:40 AM (IST)

    कनाडा में पढ़ाई कर रही 26 वर्षीय तान्या त्यागी की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई है। उनके पार्थिव शरीर को कनाडा से भारत लाने में 15 लाख रुपये ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। कनाडा में पढ़ाई कर रही विजय पार्क की रहने वाली तान्या त्यागी (26) की मौत हो गई। परिवार के अनुसार कार्डियक अरेस्ट के चलते छात्रा की मौत हुई है। कनाडा से छात्रा का पार्थिव शव लाने में 15 लाख रुपये का खर्च आ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व विदेश मंत्री से गुहार लगाई है कि सरकार तान्या का शव लाने में मदद करे। परिवार के पास इतनी रकम नहीं है कि वह इतनी मोटी रकम खर्च करके शव को दिल्ली ला सकें। परिवार ने कहा छात्रा की मौत हुए पांच दिन गुजर चुके हैं। शव को लाने में कितना समय लगेगा कुछ पता नहीं।

    उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी रविवार को छात्रा के घर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी। साथ ही मदद का आश्वासन दिया। मृतका के चचेरे भाई विपुल त्यागी ने बताया कि वर्ष 2023 में उनकी बहन तान्या कनाडा में अल्बर्ट विश्वविद्यालय में खाद्य प्रौद्योगिकी की पढ़ाई करने के लिए गई थीं।

    18 जून को तान्या के दोस्तों ने परिवार को फोन करके सूचना दी कि तान्या की मौत हो गई है। जब परिवार ने कनाडा में प्रशासन से बात की तो पता चला शुरुआती जांच रिपोर्ट में तान्या की मौत कॉर्डियक अरेस्ट के चलते हुई है। अंतिम रिपोर्ट तीन माह में आएगी।

    नौ जुलाई को उसका जन्मदिन था। परिवार ने सांसद से कहा कि पार्थिव शव लाने में 15 लाख रुपये का खर्च आ रहा है। उसमें भी कम से कम 15 दिन से अधिक का समय लग रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से गुहार लगाई कि जल्द से जल्द छात्रा का शव दिल्ली जाने में मदद करें। परिवार ने कहा कनाडा में उनका कोई नहीं है। वह छात्रा का शव दिल्ली लाकर अंतिम संस्कार करना चाहते हैं।