Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Weather: झमाझम बारिश और 60 KM की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, लगातार छठे दिन दिल्ली की हवा साफ

    दिल्ली में सोमवार को उमस भरी गर्मी के बीच आंधी-वर्षा का येलो अलर्ट जारी है। 40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और हल्की बारिश होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। साथ ही, दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार छठे दिन भी संतोषजनक बनी हुई है, जिसका एक्यूआई 96 दर्ज किया गया।  

    By Abhishek Tiwari Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Mon, 23 Jun 2025 11:00 AM (IST)
    Hero Image

    उमसभरी गर्मी में लाल किला परिसर में हैट लगाए विदेशी पर्यटक। फोटो- जागरण

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। उमस भरी गर्मी के बीच दिल्ली में सोमवार को भी आंधी-बारिश का येलो अलर्ट बना हुआ है। दिन भर बादल छाए रहने, गर्जन वाले बादल बनने, बिजली चमकने, 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवा चलने और हल्की बारिश होने के आसार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हवा की रफ्तार 60 किमी प्रति घंटे तक भी जा सकती है। अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास ही रहने का अनुमान है। दिन में धूप भी खिली रहेगी। सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

    दिल्ली में लगातार छठे दिन संतोषजनक श्रेणी में AQI

    वहीं मौसम की मेहरबानी से वायु गुणवत्ता लगातार छठे दिन भी अच्छी ही बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक सोमवार सुबह साढ़े 9 दिल्ली का एक्यूआई 96 दर्ज किया गया। इसे संतोषजनक श्रेणी में रखा जाता है। एनसीआर के शहरों का एक्यूआई भी कहीं संतोषजनक तो कहीं मध्यम श्रेणी में बना हुआ है। हाल फिलहाल इसमें वृद्धि होने की संभावना भी नहीं लग रही।

    बता दें कि मौसमी परिस्थितियों के चलते रविवार को दिल्ली में एक्यूआई 100 से नीचे 92 दर्ज किया गया। इस दौरान 65 एक्यूआई के साथ दिल्ली के सभी 13 हॉटस्पॉट में पंजाबी बाग की स्थिति सबसे बेहतर रही।

    पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है कि यह सुधार जमीनी स्तर पर हो रही लगातार कार्रवाई और सख़्त निगरानी का भी नतीजा है। पिछले 48 घंटों में 218 पुराने वाहन (10 या 15 साल से ज़्यादा पुराने) जब्त किए गए हैं और 11,157 प्रदूषण चालान जारी किए गए हैं। ये कदम प्रदूषण के खिलाफ दिल्ली सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति को दर्शाते हैं।

    उन्होंने कहा, “पुराने वाहनों पर कार्रवाई और फील्ड लेवल मानिटरिंग से जो परिणाम आ रहे हैं, वे बिल्कुल साफ हैं। शहरव्यापी सुधार के साथ-साथ पंजाबी बाग जैसे हॉटस्पॉट के एक्यूआई में कमी आना दर्शा रहा है कि दिल्ली अब स्वच्छ हवा की ओर बढ़ रही है।