ओलंपिक डे रन में दौड़ी दिल्ली, केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया और CM रेखा गुप्ता ने दिखाई हरी झंडी
भारतीय ओलंपिक परिषद ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में ओलंपिक दिवस रन का आयोजन किया, जिसे केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हरी झंडी दिखाई। प्रतिभागियों ने लगभग 5 किलोमीटर की दौड़ लगाई, जिसके बाद साइकिलिंग प्रतियोगिता भी हुई। केंद्रीय खेल मंत्री ने युवाओं से फिट रहकर देश के विकास में योगदान देने और हर रविवार साइकिल चलाने का आग्रह किया।
केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया व मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। भारतीय ओलंपिक परिषद की ओर से जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में ओलंपिक दिवस रन का आयोजन हुआ। केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया व मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
दौड़ गेट नंबर 1 से बाहर सर्विस लेन से होते हुए गेट नंबर सात से स्टेडियम में, अंदर ही गेट नंबर 10 से फिर बाहर, सीजीओ कॉम्प्लेक्स होते हुए गेट नंबर दो से फिर अंदर स्टेडियम के आउटर सर्किल का एक चक्कर लगाते हुए गेट नंबर एक पर समाप्त हुई।
प्रतिभागियों ने लगभग पांच किलोमीटर का चक्कर लगाया। इससे पूर्व प्रतिभागियों को योग, स्किपिंग, जुम्बा भी कराया गया। ओलंपिक दे रन के बाद साइक्लिंग प्रितियोगिता का भी आयोजन किया गया।
केंद्रीय खेल मंत्री ने प्रतिभागियों संग साइकिल चलाई। युवाओं से प्रत्येक रविवार एक घंटा साइकिल चलाने की अपील की। कहा आपका एक पैडल देश को पावर हाउस बना देगा। फिट रहकर देश के विकास में योगदान सुनिश्चित करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।