Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक ने पत्थर से कुचलकर कर दी दोस्त की हत्या

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 22 Mar 2021 09:26 PM (IST)

    मयूर विहार इलाके में यौन संबंध के लिए जबरन दबाव बनाने पर एक युवक ने सोमवार तड़के अपने दोस्त की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपित थाने की ...और पढ़ें

    Hero Image
    युवक ने पत्थर से कुचलकर कर दी दोस्त की हत्या

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली :

    मयूर विहार इलाके में यौन संबंध के लिए जबरन दबाव बनाने पर एक युवक ने सोमवार तड़के अपने दोस्त की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपित थाने की ओर जा रहा था, कपड़ों पर खून लगा होने के चलते इलाके में गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। आरोपित की पहचान त्रिलोकपुरी 32-ब्लाक निवासी मोनू के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तीन वर्ष पहले ही फेसबुक के जरिये इनकी दोस्ती हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार मृतक त्रिलोकपुरी 11 ब्लाक में रहता था। पिता आटो चालक हैं, जबकि वह आनलाइन वेबसाइट के जरिये इलेक्ट्रानिक सामान बेचता था। जबकि आरोपित शादीशुदा है और इलाके में छोटा मोटा काम करता है। मृतक के पिता ने बताया कि मोनू रविवार शाम को उनके घर आया था और बेटे को अपने साथ ले गया था। जाते वक्त बेटे ने अपनी बहन से बताया था कि वह एक पार्टी में जा रहा है, देर से लौटेगा। पुलिस ने बताया कि मोनू रातभर अपने दोस्त को इधर-उधर घुमाता रहा, एक जगह बैठकर दोनों ने शराब पी। तड़के करीब चार बजे मोनू ने वसुंधरा एन्क्लेव में फुटपाथ पर पड़े पत्थर से कुचलकर दोस्त की हत्या कर दी। हत्या के बाद वह पैदल ही थाने की ओर जाने लगा, पुलिस ने रास्ते में उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा उसका दोस्त मृत पड़ा हुआ था। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि तीन वर्ष पहले फेसबुक के जरिये उसकी मुलाकात हुई थी। उसका दोस्त समलैंगिक था, कई बार दोनों के बीच यौन संबंध भी बने। पिछले कुछ दिनों से दोस्त यौन संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा था, न बनाने पर ब्लैकमेल करने की धमकी दे रहा था। गुस्से में आकर उसने उसकी हत्या कर दी।

    ---

    लेनदेन की बात भी आइ सामने

    मृतक के पिता ने बताया कि उनके बेटे ने मोनू को दो वर्ष पहले सवा लाख रुपये की रकम उधार दी थी, जिससे मोनू ने एक नई मोटरसाइकिल खरीदी थी। मोनू ने यह बात अपने परिवार में किसी को नहीं बताई थी, जब उनका बेटा अपनी रकम वापस मांगता तो वह उसे टाल देता। उनका आरोप है कि मोनू ने रुपये के लेनदेन के चलते उनके बेटे की हत्या की है। पुलिस लेनदेन की भी जांच कर रही है।