Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Republic day 2023: गणतंत्र दिवस के रंग में रंगा यमुनापार, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से छात्रों ने मोहा मन

    By Nikhil PathakEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Thu, 26 Jan 2023 12:13 PM (IST)

    Republic day 2023 गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में इलाके के विभिन्न स्कूल कालेज बाजार रिहायशी इलाकों में भी कार्यक्रम आयोजित हुए। विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। बाजारों में तिरंगा झंडा खरीदने वालों की होड़ लगी रही।

    Hero Image
    Republic day 2023: गणतंत्र दिवस के रंग में रंगा यमुनापार, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से छात्रों ने मोहा मन

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। देश में कोई भी खास उत्सव हो, यमुनापार के लोग खुशियां साझा कर उसे और अधिक विशेष बना देते हैं। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भी खास नजारा दिखा। बाजारों में तिरंगा झंडा खरीदने वालों की होड़ लगी रही। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में इलाके के विभिन्न स्कूल, कालेज, बाजार, रिहायशी इलाकों में भी कार्यक्रम आयोजित हुए। विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों पर दी मनमोहक प्रस्तुति

    गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में मयूर विहार फेज-एक स्थित एएसएन स्कूल में देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य अतिथि रजनीकांत शुक्ल और विद्यालय के संस्थापक केएल लूथरा व प्रधानाचार्या स्वर्णिमा लूथरा ने ध्वज फहराकर राष्ट्रगान गाया। छात्रों ने भाषण, कविता, नृत्य प्रस्तुत किया। इस मौके पर सुषमा कालिया व अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। इसी क्रम में श्रेष्ठ विहार स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने देशभक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दी। प्रधानाचार्या सुहासिनी के नाथ ने छात्रों से स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करने की बात कही।

    पुरानी सीमापुरी स्थित राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्य संजीव रंजन ने ध्वज फहराया। इस मौके पर शिक्षक, अखिल भारतीय युवा मोर्चा संगठन के महासचिव आरिफ खान भी मौजूद रहे। दिलशाद गार्डन स्थित हंसराज स्मारक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर स्कूल के अध्यक्ष भूपेंद्र महाजन, महासचिव अरुण कुमार महाजन, प्रधानाचार्या अंजू सिंह ने ध्वज फहरा कर राष्ट्रगान गाया।

    मंडावली स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय नंबर-एक में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस दौरान सरस्वती माता की अर्चना कर बसंत पंचमी भी मनाई गई। इस मौके पर प्रमुख डा. अल्का एच सिंह, सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रभारी कुसुम सिंह भी मौजूद रहीं। नवीन शाहदरा स्थित ब्लूमिंगडेल्स पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों ने देश भक्ति गीत गाए व देश के जवानों के बलिदान को प्रस्तुत किया।

    आरडब्ल्यूए व व्यापारियों में भी दिखा देशभक्ति का जोश

    गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में कई जगह आरडब्ल्यूए व सामाजिक संस्थाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीत लिया। इस दौरान पदाधिकारियों ने ध्वज फहराकर राष्ट्रगान भी गाया।

    फ्रेंड्स कालोनी इंडस्ट्रियलिस्ट एसोसिएशन द्वारा ध्वजा फहरा कर धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। इसमें फ्रेंड्स कालोनी औद्योगिक क्षेत्र के साथ झिलमिल ए ब्लाक , बी-ब्लाक पटपड़गंज, दामोदर पार्क, दिलशाद गार्डन, मंडोली के व्यापारी व कर्मचारी सम्मिलित हुए। चेयरमैन डा. अनिल गुप्ता द्वारा गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला गया। प्रधान हरीश गर्ग व महासचिव विनीत जैन द्वारा देश पर कुर्बान शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।