Delhi-NCR CNG Price: मुंबई-लखनऊ समेत कई शहरों की तरह क्या दिल्ली-एनसीआर में भी घटेंगे सीएनजी के दाम?
Delhi-NCR CNG Price News मुंबई और लखनऊ समेत कई शहरों में सीएनजी के दामों में कमी के बाद यह सवाल और कयास लगाए जा रहे हैं कि दिल्ली-एनसीआर के लाखों वाहन चालकों भी राहत मिल सकती है।

नई दिल्ली/नोएडा/गुरुग्राम, जागरण डिजिटल डेस्क। Delhi-NCR CNG Price News: महंगाई से परेशान दिल्ली-एनसीआर के लाखों सीएनजी (compressed natural gas) वाहन चालकों को क्या दामों में राहत मिल सकती है? क्या इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (Indraprastha Gas Limited) भी सीएनजी के दाम करेगी? इसका जवाब में 'हां' में हो सकता है, क्योंकि देश की कई शहरों में नामी कंपनियों ने सीएनजी के दामों में कमी की है।
मुंबई-लखनऊ समेत कई शहरों में घटे सीएनजी के दाम
मुंबई और लखनऊ समेत कई शहरों में सीएनजी के दामों में कमी के बाद यह सवाल और कयास लगाए जा रहे हैं कि क्यों दिल्ली-एनसीआर के लोगों को भी राहत मिलेगी। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई शहरों और देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सीएनजी के दामों कमी की गई है। इससे लोगों ने काफी राहत महसूस की है।
मुंबई में 6 रुपये घटे सीएनजी के दाम
दरअसल, मुंबई में 6 रुपये तो लखनऊ समेत यूपी के कई शहरों में 4 रुपये प्रति किलोग्राम तक सीएनजी के दाम कम हो गए हैं। 17 अगस्त से मुंबई महानगर सहित आस-पास के क्षेत्रों में सीएनजी (CNG) की कीमत 6 रुपये प्रति किलोग्राम कम हो गई है। दरअसल, महानगर गैस लिमिटेड (Mahanagar Gas Limited) लोगों को राहत देते हुए सीएनजी के दाम कम किए हैं।
मुंबई में 8 लाख से अधिक यूजर को मिली राहत
इसके बाद ऑटो, टैक्सी, बेस्ट बसें और एग्रीगेटर, ओला और उबर कैब चलाने वालों सहित 8 लाख से ज्यादा वाहन चालकों को राहत मिलेगी। इसका असर आम जनता पर भी जल्द दिखाई दे सकता है।
लखनऊ समेत कई शहरों में 4 रुपये तक घटे सीएनजी के दाम
वहीं, ग्रीन गैस कंपनी (green gas company) ने 18 अगस्त लखनऊ, अयोध्या व उन्नाव समेत कई शहरों में सीएनजी की कीमत प्रति किलो कीमत 96 रुपये 10 पैसा की जगह 92 रुपये रुपये प्रति किलो कर दी है। इसको लेकर ग्रीन गैस कंपनी की ओर से आदेश भी जारी हो गया है।
लखनऊ में सीएनजी की कीमत प्रति किलो कीमत 96 रुपये 10 पैसा की जगह 92 रुपए रुपये प्रति किलो है।
लखनऊ से सटे उन्नाव में भी सीएनजी की कीमत प्रति किलो कीमत 96 रुपये 10 पैसा की जगह 92 रुपये रुपये प्रति किलो हो गई है।
अयोध्या में सीएनजी के दाम 97 रुपये 55 की बजाए सीएनजी के दाम 93 रुपये 45 पैसा प्रति किलो हैं।
दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी के बढ़ते दामों ने मुश्किल किया सफर
दिल्ली-एनसीआर में पिछले एक साल के दौरान सीएनजी के दामों में 10 बार से अधिक का इजाफा किया गया है। इसके बाद दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी की कीमत प्रतिकिलोग्राम 80 रुपये के आसपास है।
- दिल्ली में सीएनजी का रेट 75.61 रुपये प्रति किलो है।
- नोएडा में सीएनजी की कीमत 78.17 रुपये प्रति किलोग्राम है।
- ग्रेटर नोएडा में सीएनजी की कीमत 78.17 रुपये प्रति किलोग्राम है।
- गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत 78.17 रुपये प्रति किलोग्राम है।
- पानीपत में सीएनजी 86 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 90.50 रुपये हो गई है।
- पलवल में सीएनजी की कीमत प्रति किलोग्राम 82.19 रुपये है।
- रेवाड़ी में 80.07 रुपये तो गुरुग्राम में सीएनजी का दाम 92.80 रुपये प्रति किलो ग्राम है।
यहां पर बता दें कि सीएनजी के दाम में की लगातार की गई बढ़ोतरी के बाद दिल्ली से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 1 किलो सीएनजी की कीमत 78.17 रुपये है। वहीं, दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में सबसे सस्ती सीएनजी दिल्ली में मिलती है। दिल्ली में फिलहाल सीएनजी की कीमत प्रतिकिलोग्राम 75.61 रुपये प्रति किलो है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।