बारिश के बाद तालाब में तब्दील हुई राजधानी
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : राजधानी में शनिवार सुबह से हुई झमाझम बारिश ने दिल्ली सरकार व नगर ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली :
राजधानी में शनिवार सुबह से हुई झमाझम बारिश ने दिल्ली सरकार व नगर निगमों के दावों को पूरी तरह से धो डाला। नाले-नालियों की ठीक से सफाई न होने के कारण बारिश का पानी सड़कों पर जमा हो गया। जगह-जगह हुए जलभराव ने सड़क पर निकलने वाले लोगों को खूब रुलाया। सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया। इस कारण कई जगह जाम लगा। जाम के कारण एमबी रोड, आउटर ¨रग रोड, डिफेंस कॉलोनी, आरके पुरम, महिपालपुर, संगम विहार व अंबेडकर नगर में लोगों को आने-जाने में परेशानी हुई। सुबह 5 बजे से शुरू हुई बारिश दोपहर तक जारी रही। इससे दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में मुख्य मार्गो से लेकर गलियों-मोहल्लों तक में लोग परेशान रहे। अंडरपास व सड़कों पर पानी भरा होने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। एमबी रोड पर बदरपुर फ्लाईओवर के पास बने प्रहलादपुर रेलवे अंडरपास में पानी भर जाने से मार्ग पूरी तरह से ठप हो गया। इनमें वाहन भी बंद होकर फंस गए। इस कारण अंडरपास के दोनों ओर जाम लग गया। इस अंडरपास के नीचे दोनों ओर की दो-दो लेन से वाहन गुजरते हैं। शनिवार को इन लेनों में दो-तीन फुट तक पानी भर गया, जिससे कई वाहन बंद हो जा रहे थे।
जरा सी दूरी में भी लग गए घंटों
पुलप्रहलादपुर अंडरपास में जलभराव के कारण महरौली से बदरपुर जाने वाले मार्ग पर साकेत से लेकर बदरपुर तक यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा। बदरपुर से साकेत आने वाली लेन में पानी में फंसकर वाहन बंद हो गए, जिससे पीछे की ओर लंबा जाम लग गया। साकेत से लेकर एशियन मार्केट, खानपुर, तिगड़ी, बत्रा अस्पताल, सैनिक फार्म, ओखला, प्रेमनगर, लालकुआं, प्रहलादपुर, तुगलकाबाद, आइसीटी कट, टंकी स्टैंड व प्रहलादपुर स्टैंड तक ट्रकों, बसों, कारों व अन्य वाहनों की जगह-जगह कतार लगी रही। दोपहर बाद यातायात सामान्य हो सका। यही हाल अंडरपास के दूसरी तरफ भी था। यहां भी सरिता विहार से लेकर का¨लदी कुंज तक बीच-बीच में जाम लगा रहा और लोग परेशान होते रहे। इस मार्ग पर नोएडा व ग्रेटर नोएडा आने-जाने वाले यातायात का भारी दबाव रहता है। इस मार्ग पर मिनटों का रास्ता तय करने में घंटों लगा। वहीं, सरिता विहार अंडरपास में भी पानी भर गया, जिसमें फंसकर लोगों का बुरा हाल हो गया। सरिता विहार से ओखला की ओर आने वाली लेन में पानी भर गया, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जलभराव के कारण कालकाजी से गो¨वदपुरी की ओर जाने वाले मां आनंदमयी मार्ग पर जाम लगा रहा। एमबी रोड पर बत्रा हॉस्पिटल के पास पानी भर गया, जिससे दोनों ओर लोग जाम से परेशान होते रहे।
आउटर ¨रग रोड पर लगा जाम
आउटर ¨रग रोड पर भी शनिवार को जगह-जगह पानी भरा होने के कारण यातायात अस्त-व्यस्त रहा। पानी में फंसकर लोग काफी देर तक परेशान होते रहे। आउटर ¨रग रोड पर मुनिरका, वसंत कुंज, रजोकरी व महिपालपुर आदि के पास भी पानी भरा रहा। इस कारण सीआर पार्क, आउटर ¨रग रोड, सावित्री सिनेमा रोड, जलेबी चौक, नेहरू प्लेस से लेकर हौजखास, शाहपुर जाट, आरकेपुरम, मुनिरका तक लोगों को बीच-बीच में परेशान होना पड़ा, वहीं मथुरा रोड पर भी यातायात बुरी तरह से प्रभावित रहा। जलभराव के कारण डिफेंस कॉलोनी फ्लाईओवर, लोधी फ्लाईओवर के नीचे, एम्स व राजधानी कॉलेज के पास भी जाम लगा। मोदी मिल, कैप्टन गौड़ मार्ग, ग्रेटर कैलाश थाने के पास लोगों को जाम का सामना करना पड़ा। संगम विहार में पैदल यात्री हाथों में जूते-चप्पल लेकर पानी में चलने को मजबूर हो गए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।