Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    G20 Summit: दिल्ली में 10 क्विंटल वेस्ट लोहे से डेवलप किया गया ‘वेस्ट टू वंडर’ पार्क, बनाए गए सेल्फी प्वाइंट

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Sun, 12 Feb 2023 08:19 AM (IST)

    डा. हर्षवर्धन ने कहा कि केशवपुरम में इस प्रकार का यह पहला पार्क है जहां पर वेस्ट-टू-वंडर के तहत पुराने लोहे टूटे हुए झूले प्लास्टिक की सीट्स पेड़ों के गले व खराब लकड़ियों का इस्तेमाल कर इसे विकसित किया गया है।

    Hero Image
    G20 Summit Delhi: 10 क्विंटल वेस्ट लोहे से डेवलप किया गया ‘वेस्ट टू वंडर’ पार्क

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। केशवपुरम जोन के अशोक विहार फेस-1 के एफ ब्लाक के सेंट्रल पार्क में नगर निगम की ओर से करीब दस क्विंटल वेस्ट लोहे व अन्य सामान से जी-20 की थीम पर ‘वेस्ट टू वंडर’ पार्क विकसित किया गया है। सांसद डा. हर्षवर्धन ने शनिवार को इस पार्क का उद्घाटन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डा. हर्षवर्धन ने कहा कि केशवपुरम में इस प्रकार का यह पहला पार्क है जहां पर वेस्ट-टू-वंडर के तहत पुराने लोहे, टूटे हुए झूले, प्लास्टिक की सीट्स, पेड़ों के गले व खराब लकड़ियों का इस्तेमाल कर इसे विकसित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिल्ली में होने वाले जी-20 सम्मेलन का अध्यक्ष बनाया जाना सभी के लिए गौरव का विषय है और इस परिप्रेक्ष्य में समस्त दिल्ली का सुंदरीकरण करने का कार्य जोर-शोर पर किया जा रहा है।

    उन्होंने कहा कि पार्क को वेस्ट-टू-वंडर के रूप में विकसित करने के लिए नगर निगम द्वारा किसी प्रकार का कोई खर्च नहीं किया गया है। इसे पूरी तरह से पुराने व खराब सामग्रियों को एकत्रित कर स्थानीय आरडब्ल्यूए व जनता के सहयोग से सुंदर बनाया गया है। डा. हर्षवर्धन ने वेस्ट-टू-वंडर पार्क को विकसित करने के लिए उद्यान विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को सम्मानित किया।

    इस पार्क को विकसित करने के लिए सूखे पत्तों, दस क्विंटल लोहे (जोकि टूटे बैंच, झूलों, पाइप, आदि), 50 किलो टूटे पाइप, 70 वर्ग फीट लकड़ी के बोर्ड, 1200 वर्ग फीट मार्बल, 500 वर्ग फीट लाल बजरी व 700 फीट सफेद बजरी का इस्तेमाल किया गया है।

    और पार्क भी किए जाएंगे विकसित

    निगम पार्षद योगेश वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा ‘वेस्ट इज वेल्थ’ का नारा दिया गया है।वेस्ट का सदुपयोग कर वेस्ट टू वंडर’ बनाया गया है। इसमें आसपास के लोगों ने भी सहयोग किया। भविष्य में इलाके के और पार्कों को भी विकसित किया जाएगा। इस तरह के प्रयासों का मुख्य उद्देश्य वातावरण व आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाना है।

    पार्क में बनाए गए हैं सेल्फी प्वाइंट

    इस पार्क में जगह-जगह सेल्फी प्वाइंट भी बनाये गये हैं। ये सेल्फी प्वाइंट काफी आकर्षक व मनोरंजक हैं। यहां पर बच्चे, जो आजकल मोबाइल व टीवी की दुनिया में खोए रहते हैं और अपने घरों में कैद रहते हैं, वे इस पार्क में घुमने आएंगे और सेल्फी प्वाइंट का आनंद ले सकेंगे।

    20 देशों के झंडे लगाए गए

    पार्क में फव्वारे को भी रंग-रोगन कर काफी सुंदर बनाया गया है। इसके अतिरिक्त पार्क में आगामी जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर 20 देशों के झंडे भी लगाये गये हैं जो लोगों को काफी आकर्षित कर रहे हैं। यहां निगम पार्षद अमित नागपाल, जिलाध्यक्ष राजकुमार भाटिया, निगम के उद्यान विभाग के निदेशक डा. आशीष प्रियदर्शी व केशवपुरम जोन के सहायक आयुक्त पीके सिंह मौजूद रहे।