Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द्वारका में डीडीए की निर्माणाधीन साइट के नजदीक की सड़कें जर्जर

    जागरण संवाददाता पश्चिमी दिल्ली उपनगरी द्वारका के सेक्टर-14 के नजदीक दिल्ली विकास प्राधिक

    By JagranEdited By: Updated: Fri, 20 Aug 2021 08:19 PM (IST)
    Hero Image
    द्वारका में डीडीए की निर्माणाधीन साइट के नजदीक की सड़कें जर्जर

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : उपनगरी द्वारका के सेक्टर-14 के नजदीक दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) एक बहुमंजिला आवासीय सोसायटी बना रही है। कुछ वर्ष बाद यह सोसायटी बनकर तैयार हो जाएगी, लेकिन जब तक यह कार्य पूरा नहीं होगा तब तक इसकी कीमत यहां आसपास रहने वाले लोग चुकाने को मजबूर हैं। डीडीए की निर्माणाधीन साइट की ओर जाने वाली सड़क की दशा ऐसी है कि यहां वाहन तो दूर पैदल चलने के दौरान भी यदि हल्की सी चूक हो जाए तो इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। सड़क पर गड्ढे ही गढ्ढे हैं। धूल यहां की स्थायी समस्या है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की हालत तब से काफी खराब हो गई है जब से यहां डीडीए के तमाम प्लाटों पर निर्माण कार्य शुरू हुए हैं। इस सड़क से निर्माणाधीन साइटों के लिए सामान से लदे ट्रक, टैंपो रोजाना गुजरते हैं। भारी वाहनों के गुजरने से इस सड़क की दशा दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। सड़क के किनारे स्थित मकानों में धूल बड़ी समस्या है। इस सड़क के किनारे डीडीए की कई आवासीय सोसायटियां हैं। इन सोसायटियों के पीछे वाले हिस्से में पड़ने वाले फ्लैट के निवासी धूल की समस्या से परेशान हैं। वहीं भरत विहार कालोनी की बात करें तो यहां के लोगों का कहना है कि इस सड़क का इस्तेमाल करने में काफी जोखिम है। कौन सी गाड़ी कहां फंस जाए, यह कहा नहीं जा सकता है। बारिश हो या धूप दोनों ही स्थिति में यहां परेशानी का सामना करना पड़ता है। दोनों ही स्थितियों में परेशान राहगीर व आसपास चलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क पर इतने गड्ढे बन चुके हैं कि अब महज मरम्मत से यहां काम नहीं चलने वाला है। जब तक पूरी सड़क नए सिरे से नहीं बन जाती तब तक यहां यह समस्या बनी रहेगी, लेकिन किसी को यह नहीं पता कि यहां सड़क का निर्माण कब तक होगा।

    समस्या के बाबत डीडीए के द्वारका परियोजना के अभियंता का कहना है कि सेक्टर-14 के आसपास जहां भी सड़क की हालत खराब है, उसे दुरुस्त करने के लिए टेंडर किया जा चुका है। बारिश के कारण अभी कार्य की शुरुआत में थोड़ा विलंब हो रहा है। बारिश थमते ही सड़क के पुननिर्माण व मरम्मत से जुड़े कार्य शुरू कर दिए जाएंगे।